Site icon NewSuperBharat

श्री गुरू हरि कृष्ण साहिब खालसा कालेज पंजोखरा साहिब में सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया आयोजन

अम्बाला / 9 अगस्त / न्यू सुपर भारत

हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत मंगलवार को कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग एवं जिला प्रशासन के सौजन्य से आज श्री गुरू हरि कृष्ण साहिब खालसा कालेज पंजोखरा साहिब में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम अम्बाला छावनी डा0 बलप्रीत सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। यहां पहुंचने पर कालेज प्रिंसीपल व अन्य ने पुष्प गुच्छ देकर मुख्य अतिथि का अभिनंदन किया।

एसडीएम अम्बाला छावनी डा0 बलप्रीत सिंह ने इस मौके पर उपस्थित सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हमें अपने घरों पर सम्मानपूर्वक तिरंगा लगाने का काम करना है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज हमारी आन, बान व शान है। उन्होंने कहा कि उपायुक्त विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में हर घर तिरंगा अभियान के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आमजन को जागरूक करने का काम किया जा रहा है।

इसी कडी में आज यहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के माध्यम से कलाकारों एवं स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों एवं अन्य प्रस्तुतियों से सभी को इस अभियान से जुडऩे बारे प्रेरित करने का काम भी किया है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रस्तुतियां दी गई जिनमें तेरी मिट्टी में मिल जांवा, शिव स्तुति, सोलो गीत, हरियाणवी रागिनी, ग्रुप सोंग ए मेरे वतन के लोगों, हरियाणवी डांस प्रस्तुतियां शामिल रही। एसडीएम ने कार्यक्रम में प्रस्तुत की गई सभी प्रस्तुतियों की सराहना की।इस मौके पर तहसीलदार सुरेश कुमार, कालेज प्रिंसीपल डा0 सुखदेव, स्कूल प्रिंसीपल नीरज विक्रम सिंह, एनजीओ दिव्या जोशी, पटवारी राम कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

Exit mobile version