हिमाचल प्रदेश के सौजन्य से ग्राम पंचायत मझैड़ व कुटैहला के गाँव में जागरूकता शिविर का किया आयोजन

बिलासपुर / 29 मई / न्यू सुपर भारत
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग हिमाचल प्रदेश के सौजन्य से ग्राम पंचायत मझैड़ व कुटैहला के गाँव में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जन चेतना कला मंच झण्डुता के कलाकारों ने वर्तमान सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों की जानकारी दी।
कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक व समूह गीत प्रस्तुत कर, शगुन योजना मुख्यमंत्री रोशनी योजना , साहरा योजना की जानकारी के साथ -साथ विकास की राह पर, क्षितिज की ओर हिमाचल समूहगीत भी प्रस्तुत किया तथा लोगों को विभाग द्वारा भेजी गई प्रचार सामग्री का वितरण किया। और इस में ग्राम पंचायत के महिला मण्डल के प्रधान श्रीमती सुमन कुमारी व अन्य ग्रामवासी रत्न लाल, जमना देवी, रीना देवी,
तारो देवी, वगो देवी, पुष्पा देवी, सुनीता देवी, चेन सिंह, पवन कुमार, लक्की कुमार आदि शामिल थे। जन चेतना कला मंच के कलाकार अरविन्द, गुरदयाल, सुनील, राजकुमार, पुजा, रीनु ,शालु आदि ने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों की जानकारी लोगों को गीत व नाटक के माध्यम से दी। इसी तरह के कार्यक्रम स्वैहण ,री , सलोआ व खरकड़ी में भी किए गये।