कोरोना रोधी टीकाकरण शिविर का आयोजन

शहजादपुर / 25 फरवरी / न्यू सुपर भारत
राजकीय महिला महाविद्यालय शहजादपुर में युथ रेड क्रॉस सोसाइटी और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में कॉलेज प्राचार्य डॉ0 कश्मीर सिंह की अध्यक्षता में कोरोना रोधी टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य केंद्र शहजादपुर से आए स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा इस टीकाकरण अभियान में महाविद्यालय की छात्राओं के अतिरिक्त बाहर से आये ग्रामीणों को भी टीका लगाया गया।
कॉलेज प्राचार्य डॉ0 कश्मीर सिंह ने इस अवसर पर कहा कि टीकाकरण सभी विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों के लिए अनिवार्य है। इसलिए महाविद्यालय में लगभग 5 बार कोरोनारोधी टीकाकरण शिविर आयोजित किया जा चुका है। महाविद्यालय के अधिकांश विद्यार्थियों और सभी स्टाफ सदस्यों ने कोरोना की वैक्सीन लगवा ली है।