Site icon NewSuperBharat

बिजनी में क्षय रोग पर एक जागरूकता शिविर का आयोजन

मंडी / 19 मार्च / न्यू सुपर भारत

मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी डाॅ. देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि क्षय रोग बारे लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है एक माह तक चलने वाला यह अभियान 24 मार्च को विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर सम्पन होगा।

इस कड़ी में आज सम्पति देवी नरर्सिग मेमोरियल कालेज बिजनी में क्षय रोग पर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसके तहत चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें कृतिका प्रथम, संजना कपूर द्वितीय तथा शालिनी धीमान तृतीया रहे।

जागरूकता शिविर को सम्बोधित करते हुए जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी मण्डी पूर्ण चंद ने बताया कि क्षय रोग साध्य रोग है तथा जितना जल्दी हो सके रोगी की जांच पड़ताल कर उसका ईलाज करवाना चाहिए । समय पर ईलाज से क्षय रोग ठीक हो जाता है।

उन्होेंने ने बताया कि व्यक्ति को दो सप्ताह खंासी, बुखार, कमजोरी, भूख कम होना, बजन कम होना, सिने में दर्द व खंासी में बलगम के साथ खून का आना क्षय रोग के लक्ष्ण होते है। इसका समय पर ईलाज करवाएं।कालेज की प्रधानाचार्य ज्योति रावत ने भी क्षय रोग पर जानकारी दी।

Exit mobile version