May 5, 2025

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी की अध्यक्षता में मतदान केंद्रों को युक्तिसंगत बनाने के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन

0

शिमला / 04 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी की अध्यक्षता में आज यहां फोटो युक्त मतदाता सूची में विशेष पुनरीक्षण और मतदान केंद्रों को युक्तिसंगत बनाने के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।


उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार 1 जनवरी, 2022 को आधार तिथि मानते हुए फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 1 नवंबर, 2021 से 30 नवंबर, 2021 तक किया जाएगा। इस अवधि के दौरान दावे व आक्षेपों को प्राप्त कर 20 दिसंबर, 2021 तक उनका निपटारा कर 5 जनवरी, 2022 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों का निशुल्क निरीक्षण के लिए सूचियां निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (उपमंडलाधिकारी), सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार) कार्यालय के अतिरिक्त नामित अधिकारियों के पास 1 नवंबर, 2021 से 30 नवंबर, 2021 तक उपलब्ध रहेंगी तथा इस अवधि के दौरान दावे एवं आक्षेप प्रस्तुत करने के लिए प्रारूप 6, 6क, 7, 8 तथा 8क निशुल्क प्राप्त किए जा सकते है।

उन्होंने राजनीतिक दलों से आए प्रतिनिधियों को मतदाता केंद्रों में अपने बूथ लेवल एजेंटों की तैनाती करने का आग्रह किया ताकि फोटोयुक्त मतदाता सूची में नाम दर्ज, स्थानांतरित, मृत तथा गुमशुदा मतदाताओं का सत्यापन करने में बूथ लेवल एजेंटों का सहयोग प्राप्त हो सके ।

उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया में राजनीतिक दलों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है उन्होंने इस दिशा में राजनीतिक दलों से सहयोग का आग्रह किया ताकि प्रक्रिया को सफल बनाया जा सके।
उन्होंने बताया कि जिला में 6 मतदान केंद्रों का युक्तिकरण किया गया है जिसमें मतदान केंद्र पंचायत घर ददास से राजकीय प्राथमिक पाठशाला तुंडाखरयाना स्थानांतरित किया गया है।

वर्तमान मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला खनार को अस्थाई तौर पर राजकीय उच्च पाठशाला मुंडू में स्थानांतरित किया गया है। वर्तमान मतदान केंद्र भवन छकड़याल का नाम पंचायत घर भट्टाकूफर किया गया है। मतदान केंद्र मेहली 2 जो प्राथमिक पाठशाला मेहली में है को आईटी भवन पंथाघाटी के धरातल मंजिल में स्थानांतरित किया गया है।

मतदान केंद्र इंजन घर 2 जो सत्य प्रकाश मेमोरियल मॉडल उच्च विद्यालय इंजन घर संजौली में है को अब राजकीय प्राथमिक पाठशाला संजौली के धरातल मंजिल में स्थानांतरित किया गया है।इस अवसर पर तहसीलदार निर्वाचन वेद शर्मा, नायब तहसीलदार लोकेंद्र राजनीतिक दलों के पदाधिकारी गण एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *