May 3, 2025

जिला में 25 नवंबर तक 100 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने के आदेश जारी

0

बिलासपुर / 8 नवम्बर / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त एवं अध्यक्ष आपदा प्रबंधन पंकज राय ने आदेश देते हुए कहा सभी बीएमओ, बीडीओ, तहसीलदार, नायब-तहसीलदार, सीडीपीओ, ईओ/सचिव नगर पंचायत संबंधित एसडीएम के समग्र पर्यवेक्षण और नियंत्रण में 25 नवंबर तक 100 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने के प्रयास करेंगे।

उन्होंने आदेश दिए कि जिला में पटवारियों के नेतृत्व में एक टीम बनाई जाए जिसमें पंचायत सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, तकनीकी सहायक, ग्राम रोजगार सेवक शामिल हों, जो सीधे तौर पर एसडीएम को रिपोर्ट करेंगे और साथ ही टीम के सदस्य पात्र लोगों से संपर्क करेंगे और लाभार्थियों को दैनिक आधार पर टीका लगवाने के लिए राजी करना, इसके अतिरिक्त प्रत्येक टीकाकरण केन्द्रों की निगरानी एवं पर्यवेक्षण भी टीम के सदस्य द्वारा किया जायेगा तथा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि उनके क्षेत्र के पात्र व्यक्ति टीकाकरण केन्द्रों का दौरा करें।

उन्होंने आदेश दिए कि छूटे हुए व्यक्तियों का टीकाकरण कार्यक्रम 3 बजे के बाद भी किया जाए।
उन्होंने कहा कि तहसीलदार, नायब तहसीलदार, बीडीओ, सीडीपीओ टीकाकरण केंद्र का दौरा करेंगे और एसडीएम को दैनिक आधार पर शाम 4ः30 बजे तक अपनी रिपोर्ट साझा करें।
उन्होंने कहा कि यदि किसी विभाग का कोई अधिकारी व कर्मचारी इन नियमों का पालन नहीं करेगा या करेगी तो उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *