May 3, 2025

सिर्फ मोदी दूर कर सकते हैं देश में गरीबीः वीरेंद्र कंवर ***ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने लठियाणी में एंगलिंग हट का किया शिलान्यास

0

सिर्फ मोदी दूर कर सकते हैं देश में गरीबीः वीरेंद्र कंवर

***ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने लठियाणी में एंगलिंग हट का किया शिलान्यास 

ऊना/ 17 सितंबर/ एनएसबी न्यूज़

ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पशु तथा मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि अगर देश से कोई गरीबी दूर कर सकता है तो वह सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं। यह बात वीरेंद्र कंवर ने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के लठियाणी में एंगलिंग हट का शिलान्यास पर आयोजित एक कार्यक्रम के के दौरान कही। इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुच्छेद 370 को समाप्त करके भारत में एक देश, एक निशान तथा एक विधान का सपना पूरा किया है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद कोई भी प्रधानमंत्री अनुच्छेद 370 को खत्म करने का साहस नहीं जुटा पाया लेकिन मोदी ने यह काम करके दिखाया है। आज अनुच्छेद 370 समाप्त करने के बाद जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य हैं। अनुच्छेद 370 को समाप्त करना बेहद आवश्यक था क्योंकि यह घाटी में आतंकवाद को प्रोत्साहित कर रही थी। कंवर ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने ट्रिपल तलाक को समाप्त करके एक ऐतिहासिक फैसला किया है और मुस्लिम महिलाओं को अत्याचार से मुक्ति दिलाई है। 

गोबिंद सागर झील में पर्यटन को मिलेगा बढ़ाया

ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार गोबिंद सागर झील में पर्यटन गतिविधियों को जल्द ही शुरू करने जा रही है। ऐसे में लठियाणी में एंग्लिंग हट बनाने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा क्योंकि गोविंद सागर झील में मछली का आखेट करने आने वाले पर्यटकों को रहने की सुविधा मिल पाएगी। उन्होंने कहा कि एंगलिंग हट का निर्माण 69.26 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा।

कुटलैहड़ में आएगा मैगा एक्वेरियम

इस अवसर पर वीरेंद्र कंरव ने कहा कि जल्द ही कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में मैगा एक्वेरियम भी लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र को विकसित करने के लिए वह लगातार प्रयास कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत विस क्षेत्र को 80 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं। इसके अलावा विधायक प्राथमिकता के अंतर्गत नाबार्ड ने विभिन्न सड़कों के लिए 23.93 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है।

मछुआरों के कल्याण के लिए समर्पित सरकार

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार मछुआरों के कल्याण के लिए वचनबद्ध है। हर मछुआरे को घर उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। मछुआरों के लिए इस बार 250 मकान स्वीकृत किए गए हैं। साथ ही मछुआरों का बीमा भी कराया जा रहा है ताकि किसी दुर्घटना की स्थिति में परिवार को सहायता मिल सके। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश सरकार मछुआरों को लाइफ़ जैकेट की सुविधा भी उपलब्ध कराएगी।

वीरेंद्र कंवर ने की कई घोषणाएं

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने लठियाणी में कम्युनिटी हॉल का विस्तार करने के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने यहां पर जिम खोलने का ऐलान भी किया। साथ ही लठियाणी में चैक डैम का एस्टीमेट तैयार करने के लिए विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बंगाणा कॉलेज में अगले सत्र से एमए की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। इसके अलावा त्यासर में पुलिया का निर्माण करने के लिए विभाग के अधिकारियों को एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए और इस पुल के निर्माण के लिए 20 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की।

ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड का दौरा किया

इस अवसर पर वीरेंद्र कंवर ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया एवं न्यूजीलैंड देशों का दौरा करके लौटे हैं और वहां पर भेड़ पालन की बारीकियों को जाना। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देशों में भेड़ की अच्छी नस्लें पाली जाती है, जिनकी उनकी विदेशों में अच्छी मांग है और अच्छी कीमत मिलती है। इन देशों की अर्थव्यवस्था का आधार पशुपालन है। उन्होंने कहा कि आज भारत से भी छोटे देश विकास के रास्ते पर बहुत आगे निकल चुके हैं और हमें उनसे सीखने की आवश्यकता है।

 101 मछुआरों को प्रदान किए निशुल्क जाल

इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने विभिन्न मत्स्य सहकारी सभाओं के मछुआरों को प्रदेश सरकार की ओर से निशुल्क गिल नैट यानी मछली पकड़ने के जाल वितरित किए। उन्होंने 101 मछुआरों को यह जाल दिए। 100 परिवारों को बांटे निशुल्क गैस कनेक्शनइस अवसर पर वीरेंद्र कंवर ने हिमाचल प्रदेश सरकार की गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत 100 परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन भी वितरित किए। लाभार्थियों में कोडरा, लठियाणी, थानाकलां, ठठूं, ननावी सहित विभिन्न पंचायतों के परिवार शामिल है।

26 परिवारों को गृह निर्माण के लिए दी आर्थिक सहायता

वीरेंद्र कंवर ने मुख्यमंत्री आवास योजना के स्वीकृति पत्र भी वितरित किए। प्राकृतिक आपदा में क्षतिग्रस्त हुए 11 परिवारों को उन्होंने गृह निर्माण के लिए दो-दो लाख रुपए के स्वीकृति पत्र भी वितरित किए। लाभार्थियों में नरेश कुमारी, मस्तराम, व्यासा देवी, कुलदीप सिंह, रोशन लाल, सुखदेव सिंह, बालकृष्ण, जोगराज, बलदेव सिंह व नंदलाल शामिल है। इसके अलावा वीरेंद्र कंवर ने गृह निर्माण अनुदान योजना के अंतर्गत 15 लाभार्थियों को 1.30 लाख रुपए की आर्थिक सहायता के स्वीकति पत्र भी प्रदान किए। लाभार्थियों में 11 अनुसूचित जाति तथा चार अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित है। इस अवसर पर दोबड़ मस्त्य सहकारी सभा ने 5100 का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान किया।

ये रहे उपस्थित 

इस अवसर पर निदेशक मत्स्य विभाग सतपाल मेहता, सहायक निदेशक श्याम लाल, कुटलैहड़ भाजपा महामंत्री चरणजीत शर्मा, कैप्टन प्रीतम डढवाल, मास्टर तरसेम, भाजपा कार्यकारिणी सदस्य विजय शर्मा, प्रदेश किसान मोर्चा के सचिव मदन राणा, जोगिंदर शर्मा, प्रधान सत्या देवी, शकुंतला देवी, राजेंद्र शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *