May 1, 2025

एक साल पांच काम अभियान से पंचायतों मंे आएगा सकारात्मक बदलाव – एडीसी

0

ऊना / 05 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

पंचायत प्रतिनिधियों के लिए अंतिम प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ आज अतिरिक्त उपायुक्त डाॅ. अमित कुमार शर्मा ने किया। जिला परिषद सभागार में आयोजित किए जा रहे कैम्प में अंब उपमंडल की 19 पंचायतों के प्रधानों, उपप्रधानों तथा वार्ड पंचों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा जिसमें इन पंचायतों के सचिवों को भी बुलाया गया है। 

शुभारंभ अवसर पर एडीसी डाॅ. अमित कुमार शर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गति को बढ़ावा देने में पंचायतों की भूमिका अति महत्वपूर्ण है। इसलिए सभी पंचायत प्रतिनिधि इस प्रशिक्षण शिविर का भरपूर लाभ उठाएं और विभिन्न योजनाओं की जानकारी एकत्र कर पात्र व्यक्तियों तक उनका लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि पंचायतों में बड़े कार्य करवाने के लिए जिला ऊना में एक साल पांच काम अभियान शुरु किया गया है जिसे अब पूरे प्रदेश में लागू किया गया है। एडीसी ने कहा कि कहा कि इस अभियान से गांव में एक बड़ा सकारात्मक परिवर्तन आ सकता है। शिविर में उपस्थित जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा ने भी एक साल पांच काम अभियान पर जोर दिया और कहा कि इस अभियान का लाभ उठाकर विभिन्न पंचायतें विकास कार्य को गति प्रदान कर सकती हैं।

उन्होंने कहा कि सभी पंचायत प्रतिनिधि अभियान के तहत कार्यों को समय सीमा तय कर पूरा करने का प्रयत्न करें। वहीं जिला पंचायत अधिकारी श्रवण कुमार ने उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों को पंचायती राज संस्थाओं एवं ग्राम सभा की भूमिका तथा संविधान के 73वें संशोधन के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। इससे पूर्व जिला पंचायत अधिकारी ने एडीसी डाॅ. अमित कुमार शर्मा का प्रशिक्षण शिविर में पधारने पर स्वागत भी किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *