May 2, 2025

वन स्टॉप सेंटर की अधिकारियों ने महिलाओं को बताए उनके अधिकार

0

हमीरपुर / 27 नवंबर / न्यू सुपर भारत

महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के उपलक्ष्य पर वन स्टॉप सेंटर हमीरपुर की ओर से नादौन उपमंडल के गांव बमनेड में एक दिवसीय जागरुकता शिविर आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक रंजना ठाकुर ने की।

शिविर के दौरान ग्रामीण महिलाओं को महिला हिंसा उन्मूलन विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अलावा महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति भी जागरुक किया गया। रंजना ठाकुर ने बताया कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस हर वर्ष 25 नवंबर को मनाया जाता है।

उन्होंने बताया कि हिंसा और अन्य गंभीर अपराध की शिकार महिलाओं और लड़कियों को तुरंत सहायता प्रदान करने के लिए हमीरपुर शहर में नादौन चौक के पास वन स्टॉप सेंटर की स्थापना की गई है। यहां पीडि़त महिलाओं को पुलिस सहायता, चिकित्सा सहायता, कानूनी सलाह, मनोवैज्ञानिक व सामाजिक परामर्श और अन्य आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं।

इस अवसर पर वन स्टॉप सेंटर की पैरा लीगल वॉलंटियर रविंद्रजीत कौर, केस वर्कर भावना धीमान, आशा शर्मा, पंकज शर्मा और मंजू चौहान ने भी उपस्थित महिलाओं को कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं। इस शिविर में स्थानीय पंचायत के जनप्रतिनिधि, आंगनबाड़ी कर्मचारी और बड़ी संख्या में गांव की महिलाओं ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *