Site icon NewSuperBharat

ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर मौत

रामपुर बुशहर : मौके पर पहुंची पुलिस मौके का जयजा लेते हुए।

रामपुर बुशहर, / 10 सितंबर / भारद्वाज

उपमंडल रामपुर थाना के अंतर्गत एक दर्द नाक मामला सामने आयाय है।  रामपुर से कुछ ही दुरी पर  देवटन नामक स्थान पर में मंगलवार को दर्दनाक हादसा पेश आया। जिसमें एक व्यक्ति की ट्रक के बीच में फंस गया जिसकी वहीं मौके पर ही मौत हो गई।  प्राप्त जानकारी के अनुसार टिप्पर नंबर एचपी ०९बी ०८१४ देवटन में अनलोड हो रहा था, तो एक व्यक्ति किहीं कारणों से उसके बीच में चला गया। लेकिन इस बात का पता  टिप्पर चालक को नहीं लग पाया।  चालक ने जैसे ही टिप्पर को चलाना शुरू किया  तो मेजर सिंह पुत्र हजारी सिंह, गांव टूरू, डॉकघर डोडज तहसील पांवटा साहिब उसकी चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रामपुर पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही एएसआई पुरूषोतम सिंह अपनी टीम के साथ मौके के लिए रवाना हो गई और वहां पर जाकर मौके को देखकर शव और टिप्पर को कब्जे में ले लिया।  जिसको लेकर पुलिस  आगामी कार्यवाही में जुट गई।  पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी सेवा चिकित्सा परिसर खनेरी भेज दिया और आगे ही कार्रवाही अमल में लाई जा रही है।  

रामपुर बुशहर : मौके पर पहुंची पुलिस मौके का जयजा लेते हुए। 

Exit mobile version