May 1, 2025

एक दिन एक गांव कार्यक्रम के तहत सत्ती ने खानपुर में किया विकास कार्यों का निरीक्षण, जन समस्याएं भी सुनीं

0

ऊना / 22 मार्च / न्यू सुपर भारत

छठे राज्य वितायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज एक दिन एक गांव कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत खानपुर का दौरा किया और विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनीं और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निदान के निर्देश दिए।सतपाल सिंह सत्ती ने इस दौरान दिलीप चंद के घर से शमशान घाट तक 90 लाख रुपये से निर्मित रास्ते का विधिवित शुभारंभ भी किया।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने 19 नवंबर को अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान इस रास्ते का उद्घाटन किया था। उन्होंने कहा कि मोक्षधाम को जाने वाले इस मार्ग को पक्का करने की स्थानीय लोगों ने मांग उठाई थी क्योंकि बरसात के दिनों में जल ठहराव व भराव के कारण लोगों को आवाजाही में असुविधा का सामना करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि इस रास्ते को सीमेंट-कंक्रीट से पक्का करके जनता के समर्पित किया गया है।सत्ती ने कहा कि सड़क एक बुनियादी आवश्यकता है।

बेहतर और सुदृढ़ सड़कों से लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में सुविधा होती है। सड़क नेटवर्क को प्रदेश सरकार द्वारा निरंतर सुदृढ़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऊना विकास खंड के सभी सड़कों को डबल कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि लिंक रोड़ चड़तगढ़-खानपुर की 22.40 लाख से मैटलिंग व टारिंग की गई है। रायपुर बाड़े से खानपुर मंदिर से चौधरियां मोहल्ला छतरपुर ढाडा तक के मार्ग को 45 लाख रुपये से चौड़ा व स्तरोन्नत किया गया है।

ऊना-संतोषगढ़-अजौली सड़क के स्तरोन्नयन कार्य पर लगभग 12 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं। ऊना-अजोली रोड़ से चड़तगढ़ उप्परली रोड को 2.18 करोड़ से अपग्रेड किया गया है। उन्होंने कहा कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला खानपुर की चारदीवारी का कार्य भी प्रगति जिस पर लगभग 5.50 लाख रुपये खर्च होंगे।

सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान खानपुर में 183 लाभार्थियों को पैन्शन, 314 परिवारों को हर घर को नल से जल के तहत पेयजल आपूर्ति, 75 घरों को निशुल्क रसोई गैस के कनैक्शन, 10 लाभार्थियों को शौचालय निर्माण के लिए आर्थिक सहायता, 8 पात्र बेटियों को शगुन योजना के तहत 51-51 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के माध्यम से भी जरुरतमंद 20 परिवारों को बेटियों की शादी के लिए 15-15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बिना आय सीमा के सामाजिक सुरक्षा पैन्शन की आयु को घटाकर 60 वर्ष किया है, जिसके लिए खानपुर के 60 पैन्शन के मामलों को स्वीकृति के लिए भेजा गया है।इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, खादी बोर्ड के निदेशक सागर दत्त भारद्वाज, खानपुर की प्रधान रेखा कुमारी, वार्ड सदस्य तारो देवी, प्रवीण कुमारी व देवराज, बाबा रविन्द्र दास, युवा मोर्चा प्रधान सतीश कुमार, कश्मीरी लाल, दिलबाग सिंह, एक्सईन राजेश, हरमेश प्रभाकर सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *