वाल विकास परियोजना घुमारवीं के सौजन्य से पोषण अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय पोषण जागरूकता शिवर का आयोजन

पवन चेंदेल घुमारवीं
वाल विकास परियोजना अधिकारी घुमारवीं रंजना शर्मा की अध्यक्षता में किया गया।इस शिवर में मुख्यातिथि के रूप में घुमारवीं विधायक राजेन्द्र गर्ग ने शिरकत की। इस दिवस पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाषण, गानों, और नाटक के माध्यम से लोगो को पोषण के बारे में जागरूक किया। इस दिवस पर वाल विकास परियोजना अधिकारी घुमारवीं रंजना शर्मा ने बताया कि शिवर में घुमारवीं परियोजना की लगभग 250 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ ने भाग लिया। उन्होंने लोगो को पौष्टिक आहार व पोषक तत्वों के बारे में जानकारी दी तथा कुपोषण से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे विस्तार से बताया।
उन्होंने बताया कि बच्चे के जीवन मे पहले एक हजार दिनों में उसके स्वास्थ्य व पोषण का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है जिसमे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के योगदान की उन्होंने सराहना की। उन्होंने बताया कि पोषण अभियान का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं , धात्री महिलाओं, शिशुओं, किशोरियों के पोषण स्तर को ऊंचा उठाना है।
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित मुख्यातिथि विधायक राजेन्द्र गर्ग ने कहा कि पोषण अभियान को सफल बनाने में निचले स्तर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ताओं की विशेष भूमिका है । उन्होंने कहा कि लोगो को पोषण सम्बन्धी,व स्वछता के बारे में जागरूक करने से हम कुपोषण और अनीमिया से होने वाली बीमारियों और मृत्यु दर को कम कर सकते है । उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बहुत से कार्यक्रम और योजनाएं लोगो को स्वस्थ रखने के लिए चलाई है उनके बारे में लोगो को जरूरक करे ताकि सभी लोग उन सेवाओ का लाभ उठा सके।
इस अवसर पर नगर परिषद के अध्यक्ष राकेश चोपड़ा, लुहारवीं पंचायत के प्रधान राजेन्द्र कुमार, भाजपा मंडल घुमारवीं के महासचिव सुरेश कुमार , डॉ सुरेंद्र पाल, खंड स्वास्थ्य शिक्षक सुरेश चन्देल, वाल विकास परियोजना घुमारवीं के पर्यवेक्षक कीर्ति भारद्वाज, स्वेता शर्मा, विक्रम चौहान, मंजू शामा,सरोज चन्देल,निधि शर्मा, धर्मेंद्र सिंह, सुनील शर्मा, विनोद कुमारी, श्याम देई, इन्दु शर्मा , उर्मिला वंसल, शकुंतला देवी, निर्मला देवी उपस्थित थी।