वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल लेनदेन पर एक दिवसीय जागरूकता शिविर

मंडी / 22 नवम्बर / न्यू सुपर भारत
राज्य सहकारी बैंक मंडी के शाखा प्रबन्धक पंकज शर्मा ने बताया कि हि. प्र. राज्य सहकारी बैंक शाखा मंडी ने नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित ‘वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल लेनदेन’ के बारे में जन जागरूकता के लिए ग्राम पंचायत पधियूं में सोमवार को एक दिवसीय षिविर आयोजित किया। इस दौरान लोगों को बैंक की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि शाखा के वरिष्ठ प्रबन्धक जितेन्द्र जम्वाल ने लोगों को लोन की योजनाएं, सामाजिक सुरक्षा जैसे कि सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना, अटल पेंषन योजना के बारे अवगत करवाया। शाखा के सहायक प्रबन्धक जगदेव कुमार ने डिजिटल लेन-देन व साइबर सुरक्षा जैसे की एटीएम ,यूपीआई, मोबाईल बैंकिग, इंटरनेट बैंकिग के उपयोग तथा बचाव के बारे में अवगत करवाया ।
पंचायत के प्रधान पवन कुमार, उप प्रधान रविन्द्र सिंह व सचिव कृष्ण कुमार ने लोगों से बैंकिग सुविधाओं व सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया । इस अवसर पर लगभग 60 लोगों ने भाग लिया।