वीरेन्द्र कंवर 17 से कुटलैहड़ व ऊना के प्रवास पर
ऊना/ 16 सितंबर/ एनएसबी न्यूज़
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर 17 सितंबर से कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्री वीरेन्द्र कंवर 17 सितंबर को प्रात: 11 बजे थानाकलां स्थित सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के विश्राम गृह में जन समस्याएं सुनने के पश्चात दोपहर 12:30 बजे लठियाणी में एंगलिंग हट का शिलान्यास करेंगे एवं जन समस्याएं सुनेंगे। उसके उपरांत दोपहर 3 बजे हटली में हटली-बेरी सडक़ का उद्घाटन करेंगे तथा जन समस्याएं सुनेंगे।
वीरेन्द्र कंवर 18 सितंबर को प्रात: 11 बजे ऊना स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में जन समस्याएं सुनेंगे। उन्होंने बताया कि पंचायती राज मंत्री 19 सितंबर को प्रात: 11 बजे बीहड़ू में जन समस्याएं सुनने के पश्चात 2:15 बजे थानाकलां स्थित आईपीएच रैस्ट हाउस में लोक निर्माण विभाग के राष्ट्रीय उच्चमार्ग विंग के साथ बैठक करेंगे और 3 बजे विकास खंड बंगाणा के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।