भोरंज व रैल आईटीआई की तर्ज पर लंबलू, सुजानपुर और बणी में शुरू होंगे नए कोर्स

हमीरपुर / 12 फरवरी / रजनीश शर्मा
हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की तरफ से हमीरपुर जिला के सभी पांचों आईटीआई में नए शार्ट टर्म कोर्स चलाएगा। अब भोरंज और रैल आईटीआई की तर्ज पर ही लंबलू आईटीआई में जल्द तीन माह के शार्ट कोर्स करवाए जाएंगे। इसके साथ ही सुजानपुर और बणी में भी यह कोर्स जल्द शुरू होंगे। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के प्रदेश समन्वयक नवीन शर्मा ने हमीरपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में दी।
उन्होंने कहा कि कौशल विकास निगम द्वारा स्वरोजगार एवं रोजगार की क्षमता को ध्यान में रख कर विभिन्न कोर्स चलाए जा रहे हैं. जिसके अंतर्गत युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।उन्होंने कहा कि सारा प्रशिक्षण कार्यक्रम निशुल्क प्रदान किया जाता है तथा प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र प्रदान किए जाते हैं। नवीन शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत 18 से 45 वर्ष के महिला एवं पुरुष प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।
शर्मा ने कहा कि आईटीआई लंबलू के कौशल विकास निगम ने 35 लाख रुपए स्वीकृत कर दिए हैं। इस आईटीआई में फिटर, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन तथा ड्राइविंग के तीन तीन माह के शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किए जा रहे हैं जोकि बिलकुल निशुल्क होंगे। इन शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग कार्यक्रमों की खासियत यह है कि ये निशुल्क , कम अवधि , रोजगारमूलक होने के साथ साथ इन संबंधित कोर्स में सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। ट्रेनिंग के बाद सरकारी नौकरी और स्वरोजगार में मदद मिलेगी।