May 2, 2025

आगामी 6 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे प्रदेश वासियों को संबोधित

0

नालागढ़ / 1 सितंबर / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश को 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोविड-19 टीकाकरण की पहली डोज के शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने का गौरव प्राप्त हुआ है, जिसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 6 सितंबर को वर्चुअल माध्यम से प्रदेश वासियों को संबोधित करेंगे। यह जानकारी एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने इस संबंध में आयोजित बैठक के दौरान दी।

उन्होंने जानकारी दी कि 6 सितंबर 2021 को प्रातः 11:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान कोरोना वायरस के खिलाफ अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ता के रूप में बेहतरीन कार्य करने वाले व्यक्तियों से संवाद भी करेंगे। महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाने के लिए बद्दी स्थित निमंत्रण पैलेस तथा नालागढ़ के समीप चौकी वाला स्थित ट्रक यूनियन कार्यालय सभागार में प्रशासन द्वारा विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं।

इन स्थानों पर सरकार द्वारा बड़ी एलइडी स्क्रीनें स्थापित की जा रही है। कार्यक्रमों में कोविड-19 महामारी के खिलाफ अपना अहम योगदान देने वाले व्यक्तियों के अलावा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा। एसडीएम नालागढ़ ने बताया कि कार्यक्रमों का आयोजन हिमाचल सरकार द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही किया जाएगा। इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी नालागढ़ डॉ अजय पाठक, सहायक आयुक्त (विकास) एवं खंड विकास अधिकारी नालागढ़ विश्व मोहन देव चौहान सहित नगर परिषद नालागढ़ तथा बद्दी के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *