ऊना / 06 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
सीएमओ डाॅ रमन कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 अक्तूबर को जिला के 58 केन्द्रों पर 18 प्लस के लिए कोविड वैक्सीनेशन के सत्र आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि वीरवार 7 अक्तूबर को सीएच अंब, सीएच चिंतपुर्णी, सीएच हरोली, सीएच गगरेट, सीएचसी संतोषगढ़, सीएचसी बसदेहड़ा, सीएचसी धुसाड़ा, सीएचसी दुलैहड़, सीएचसी भदसाली, सीएचसी दौलतपुर चैक, पीएचसी चुरुड़ू, पीएचसी धर्मशाला महंतां, पीएचसी शिवपुर,
पीएचसी चकसराय, पीएचसी अकरोट, पीएचसी पालकवाह, पीएचसी कुठारबीत, पीएचसी पंजावर, पीएचसी खड्ड, पीएचसी सलोह, पीएचसी मरवाड़ी, पीएचसी बढ़ेड़ा राजपूतां, पीएचसी बढ़ेड़ा, पीएचसी बाथड़ी, एचएससी छतरपुर, एचएससी नंगड़ां, एचएससी बसोली, एचएससी टक्का, एचएससी मलाहत, एचएससी फतेहवाल, एचएससी नंगल सलांगड़ी, एचएससी पंजोआ, एचएससी ठठल, एचएससी पोलियां पुरोहितां, एचएससी नलोह,
एचएससी सूईं, एचएससी चोआर, एचएससी सिंगां, एचएससी तनोह, एचएससी जसाणा, एचएससी क्यारियां, एचएससी बल्ह, एचएससी अंबेहड़ा, एचएससी पिपलू, एचएससी धनेत, एचएससी बीहड़ू, एचएससी बुडवार, एचएससी धुदला, एचएससी घनारी, एचएससी गुगलैहड़, टाउन हाॅल ऊना, सीएचसी संतोषगढ़, रावमपा धमांदरी, आयुर्वेदिक अस्पताल जबैहड़ सरोई, रावमापा भंजाल, जीपीएस कुनेरन, पंचायत घर अभयपुर और पंचायत घर कलोह में कोविड वेक्सीन लगाई जाएगी।