अम्बाला / 8 मई / न्यू सुपर भारत
अटल कैंसर केयर केन्द्र का उद्घाटन 9 मई को राज्य सभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डा एवं हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल करेगें। इस अवसर पर गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज तथा सांसद श्री रतन लाल कटारिया की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
अम्बाला छावनी नागरिक अस्पताल में बने अटल कैंसर केयर केन्द्र के उदघाटन समारोह की तैयारियों एवं प्रबंधों का जायजा गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज लिया। इस मौके पर उपायुक्त विक्रम सिंह तथा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस दौरान यहां पर की गई व्यवस्थाओं एवं प्रबंधों का निरीक्षण किया और सम्बंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कार्यक्रम स्थल पर बनाई गई स्टेज, प्रेस गैलरी, लोगों के बैठने से सम्बंधित जगह, वाहनों की पार्किंग का जायजा लिया।
बता दें कि इस उद्घाटन समारोह के सफल आयोजन को लेकर मंत्री अनिल विज पिछले कुछ दिनों से लगातार कार्यक्रम स्थल का दौरा कर निरीक्षण कर रहे है और आयोजन से सम्बंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दे रहे है।
इससे पहले उपायुक्त विक्रम सिंह ने भी अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल पर एक प्रकार से रिहर्सल करके देखी जिससे कि कार्यक्रम के आयोजन में कोई कमी न रहने पाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों, कर्मचारियों ने एक टीम भावना के साथ कार्य करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपना पूर्ण सहयोग देना है और इस बात का विशेष तौर पर ध्यान देना है कि कोई भी कमी न रहे।
इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक डा0 वीना सिंह, पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा, अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, एसडीएम हितेष कुमार, एसडीएम डा0 बलप्रीत सिंह, नीरज, नगराधीश मुकुंद, सिविल सर्जन डा0 कुलदीप सिंह, पीएमओ डा0 राकेश सहल, डा0 सुखप्रीत, डा0 पूजा, भाजपा मंडल प्रधान राजीव डिम्पल, अजय पराशर, बी.एस. बिन्द्रा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।