April 30, 2025

अधिकारी जल संरक्षण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने पर दें विशेष बल – पंकज राय

0

बिलासपुर / 05 फरवरी / न्यू सुपर भारत

जल शक्ति विभाग द्वारा चलाया जा रहा ‘कैच द रेन’ अभियान की आज बचत भवन में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त पंकज राय ने की।
उपायुक्त ने बताया कि ‘कैच द रेन’ अभियान के तहत 826 प्राकृतिक जल स्त्रोतों का आवश्यकता अनुसार नवीकरण किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि स्वारघाट खण्ड में 31, सदर खण्ड में 12 तथा झण्डूता में 4 पारम्परिक बावड़ियों की मुरम्मत पर 26.50 लाख रूपये व्यय किए गए हैं।  
 इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि जिला में रिचार्ज करने के लिए 53 बोरवैल चिन्हित किए गए है। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जल संरक्षण के संदेश को जन-जन तक पहंुचाने पर विशेष बल दें।  

उन्होंने बताया कि ‘कैच द रेन’ अभियान के तहत जिला में जल शक्ति केन्द्र बनाया गया है जोकि वर्षा जल संरक्षण व निर्माण तकनीक आदि मार्गदर्शक के रूप में कार्य कर रहा है।
उन्होंने जल शक्ति विभाग तथा खण्ड विकास अधिकारियों को इस अभियान को गति देने तथा जल संरक्षण के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए।

अभियान के तहत चैक डेम, वाॅटर हार्वैस्टिंग, हार्वैस्टिंग पिट इत्यादि बनाए जा रहे हैं। उन्होंने जल शक्ति तथा पंचायती राज विभाग से कहा कि वे जिला के पारम्परिक जल स्त्रोत, बावड़ियों, बोर-कुओं इत्यादि की सूची एकत्रित कर शीघ्र ही डाटा तैयार करें ताकि इन्हें मिशन मोड में ठीक करवाया जा सके।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त तोरूल रवीश, एसडीएम सदर सुभाष गौतम, अधीक्षण अभियंता जल शक्ति विभाग विजय कुमार, अधीशाषी अभियंता डिजाईन सतीश शर्मा, राजस्व अधिकारी देवी राम, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति झण्डूता रतन देव, उप निदेशक कृषि डाॅ. प्राची, श्रम अधिकारी भावना शर्मा, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *