मुख्यमंत्री घोषणाओं से संबंधित कार्यों को तयसमय में जिम्मेदारी से पूरा करें अधिकारी : डीसी महावीर कौशिक

फतेहाबाद / 29 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि सभी अधिकारी मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा की गई घोषणाओं से संबंधित कार्यों को तयसमय में जिम्मेदारी से पूरा करें। इसके अलावा आमजन से जुड़ी सभी योजनाओं व परियोजनाओं का लाभ लाभार्थियों को दिलवाना सुनिश्चित किया जाए। उपायुक्त लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे।
उपायुक्त ने मुख्यमंत्री घोषणाओं के लंबित कार्यों को जल्द पूरा करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि जो विकास परियोजनाएं मंजूर हुई है, उन सभी परियोजनाओं को तयसमय में पूरा कर लिया जाए। जिला में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं में 21 घोषणाएं लंबित है। लंबित घोषणाओं पर जल्द काम शुरू करने के आदेश उपायुक्त ने संबंधित विभागाध्यक्षों को दिए। उपायुक्त ने डी प्लान, सर्व शिक्षा अभियान के तहत करवाए जाने वाले विकास कार्यों की समीक्षा भी की।
मनरेगा स्कीम की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिए कि जो लक्ष्य जिला का निर्धारित किया गया है, उसे आगामी मार्च 2022 तक पूरा कर लिया जाए। जिला में 64390 परिवारों के जॉब कार्ड बने हुए है, उनके तहत 12 लाख 20 हजार मैनडेज किए जाने हैं। अब तक जिला में 9 लाख 3 हजार मैनडेज पूरे हो चुके हैं और 41 करोड़ 95 लाख रुपये की राशि मनरेगा योजना के तहत खर्च की जा चुकी है।
उपायुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा करते हुए ठोस व तरल कचरा प्रबंधन के लक्ष्य को पूरा करने के आदेश दिए। जिला में ठोस कचरा के 45 तथा तरल कचरा प्रबंधन के कार्य 25 कार्य पूरे हो चुके हैं। उन्होंने ओडीएफ प्लस के तहत गांवों में स्वच्छता को बरकरार रखने और प्लास्टिक उपयोग न करने बारे जागरूकता के साथ-साथ इसे क्रियांवित करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने सांसद निधि से करवाए गए कार्यों की समीक्षा की और सभी विभागों को निर्देश दिए कि जो विकास कार्य पूर्ण हो चुके हैं उनका उपयोगिता प्रमाण पत्र जल्द से जल्द भिजवाया जाए। उपायुक्त ने सांसद आदर्श ग्राम योजना व विधायक आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा की। सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत गांव दरियापुर में 14 कार्यों के प्रस्ताव मुख्यालय के भिजवाए गए है, जिसकी मंजूरी मिलने पर काम शुरू किया जाएगा।
विधायक आदर्श ग्राम योजना के तहत टोहाना विधानसभा में 15 कार्यों के लिए दो करोड़ रुपये, फतेहाबाद विस में 21 कार्यों के लिए दो करोड़ तथा रतिया विस में 27 कार्यों के लिए दो करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है।
जल शक्ति अभियान की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी विभागाध्यक्षों से कहा कि इस अभियान के तहत जो भी लक्ष्य विभागों को मिले हैं, उन्हें तयसमय में पूरा करें और विभाग काम हो चुके कार्यों का पोर्टल पर अपलोड अवश्य करें। उपायुक्त ने कहा कि जल शक्ति अभियान के तहत विभाग ने जो भी कार्य किए है, वे गुगल सीट और सेंटर पोर्टल पर अपलोड किए जाने हैं। इसलिए सभी विभाग आगामी 15 नवंबर तक कार्य पूर्ण कर रिपोर्ट अपलोड करें।
उपायुक्त ने परिवार पहचान पत्र, लाल डोरा मुक्त योजना, शहरों में विकास परियोजनाओं, प्रधानमंत्री आवासयोजना, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूअर्बन इत्यादि परियोजनाओं की भी समीक्षा कर संबंधित विभाग को निर्देश दिए। बैठक में एडीसी अजय चोपड़ा, जिप सीईओ कुलभूषण बंसल, अधीक्षण अभियंता ओपी बिश्रोई, डीडीपीओ बलजीत सिंह चहल, बीडीपीओ संदीप भारद्वाज, नरेंद्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के विगााध्यक्ष मौजूद रहे।