कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सख्ती बरतें अधिकारी : एसडीएम

भोरंज / 11 जनवरी / न्यू सुपर भारत
एसडीएम राकेश शर्मा ने मंगलवार को मिनी सचिवालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करके कोरोना संबंधी आवश्यक प्रबंधों की समीक्षा की।
उन्होंने पुलिस और अन्य संबंधित अधिकारियों को ‘नो मास्क, नो सर्विस’ के नियम को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि कोरोना संबंधी सभी नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए पंचायतीराज संस्थाओं के पदाधिकारियों का भी सहयोग लिया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि उपमंडल के मुख्य बाजारों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अनावश्यक भीड़ को रोकने के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने सेक्टर अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना संंबंधी नियमों की अक्षरश: अनुपालना सुनिश्चित करें। पुलिस अधिकारी मास्क के बगैर घूमने वाले लोगों के चालान करें।
बैठक में तहसीलदार अनिल मनकोटिया, बीडीओ मनोज शर्मा, सीडीपीओ जीत राम चौधरी और अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे। इसके बाद एसडीएम ने भोरंज अस्पताल के नए भवन के कार्य का निरीक्षण भी किया तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इसका कार्य युद्ध स्तर पर करवाने के निर्देश दिए।