अधिकारियों-कर्मचारियों ने ली मतदान की शपथ

हमीरपुर / 11 नवंबर / न्यू सुपर भारत
विधानसभा आम चुनाव-2022 में मतदान की प्रतिशतता बढ़ाने और मतदान प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने तथा आम मतदाताओं को जागरुक करने के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से कई गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को जिला के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों ने लोकतंत्र की उच्च परंपराओं को अक्षुण्ण बनाए रखने और स्वतंत्र एवं निर्भय होकर तथा किसी भी तरह के प्रलोभन से प्रभावित हुए बगैर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली।