बहादुरगढ़ / 10 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत
एसडीएम भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार के सभी विभागों के खुलने और आमजन को तय समय सीमा मेंं सेवाएं मुहैया करवाने के लिए नियम निर्धारित किए गए हैं। उपमंडल स्तर पर कार्यरत सभी विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि उनका कार्यालय तय समय पर खुलें। नियमित समय पर सभी अधिकारी व कर्मचारी अपनी सेवाएं शुरू करें। विभागों में पंहुचने वाले आमजन को सेवाएं व योजनाओं का लाभ सेवा के अधिकार के तहत मुहैया करवाएं।
यह सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का सेवा दायित्व है। उन्होंने कहा कि कुछ कार्यालयों की शिकायत उनको मिली हैं कि कार्यालयों मेंं स्टाफ समय पर नहींं पंहुचता या फिर ज्यादातर समय गैर हाजिर रहते हैं।
एसडीएम ने कहा कि सोमवार से उपमंडल स्तर पर सरकारी विभागों का वे स्वयं औचक निरीक्षण शुरू करेंगे। औचक निरीक्षण के दौरान कोई भी अधिकारी या कर्मचारी गैर हाजिर मिलने पर उक्त अधिकारी या कर्मचारी नाम अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए मुख्यालय भेजा जाएगा। एसडीएम ने कहा कि विभागाध्यक्ष की यह जिम्मेदारी है कि सभी स्टाफ अपनी सीट पर पंहुचकर तय समय पर अपना कार्य शुरू करें। फील्ड स्टॉफ भी भ्रमण रजिस्टर में इंदराज करके की फील्ड डयूटी के लिए जाएं।