जनहित मोर्चा संतोषगढ के पदाधिकारी बैल की मरहम पट्टी करते हुए

संतोषगढ़ / पंकज
जहां एक तरफ बेसहारा पशुओं पर जुल्म करने वालों की कोई कमी नहीं, वही दूसरी तरफ इन बेसहारा पशुओं के दुख में सेवा करने वाले भी कम नही है। टाहलीवाल संतोषगढ मार्ग ड्रीम लैंड पैलेस के पास बेसहारा घायल बैल का सींग सडक दुर्घटना में टूट जाने के कारण बैल के सिर पर गहरा जख्म हो गया था जिसकी भनक जनहित मोर्चा संतोषगढ के पदाधिकारीयों को लगते ही जनहित मोर्चा संतोषगढ के पदाधिकारी बैल के इलाज के लिए संतोषगढ के अस्पताल पहुंचे। परंतु मंगलवार को सरकारी छुट्टी होने के कारण अस्पताल बंद पाया। उसके बाद फोन पर एक पशु चिकित्सक की सलाह लेने के बाद जनहित मोर्चा संतोषगढ के पदाधिकारी कौशल मैडीकल संतोषगढ से दवाईयों की सहायता लेने के बाद स्वंय बैल का इलाज करने टाहलीवाल के ड्रीम लैंड पैलेस के पास पहुंचे। जहां घायल हुए हिंसक बैल को नियंत्रित करने में गोंदपुर के तीन युवकों ने भी सहयोग किया। कढी मशक्कत व भागम-भाग के बाद जनहित मोर्चा संतोषगढ के पदाधिकारी बैल की मरहम पट्टी करने में कामयाब रहे। इस मौके पर जनहित मोर्चा संतोषगढ के महासचिव जसवंत सिंह, राकेश कुमार केशी, धर्मपाल कैंथ गणपति गौतम मौजूद रहे।