औद्योगिक उपयोग के ऑक्सीजन के सिलेंडर प्रशासन ने स्वास्थ्य उपयोग के लिए अधिग्रहित किये

टोहाना / 1 मई / न्यू सुपर भारत
कोरोना के संक्रमण की रोकथाम तथा कोविड पॉजिटिव मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने हेतू प्रशासन पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। इसी क्रम में औद्योगिक उपयोग में आने वाले ऑक्सीजन सिलेंडर का मानवीय उपयोग हेतू अधिग्रहण को लेकर उपमंडलाधीश गौरव अंतिल ने निजी व सरकारी संस्थानों व उद्योग का दौरा कर भरे हुए ऑक्सीजन सिलेंडर स्वास्थ्य विभाग के पास भेजे।
एसडीएम गौरव अंतिल ने गवर्नमेंट आईटीआई, आकाश आईटीआई, अपेक्स कॉलेज, आर्चित न्यूवुड इंडस्ट्री, दुर्गा इंडस्ट्री, डीफैंस आईटीआई, जिंदल इलेक्ट्रिक एंड होम अप्लाइसं इंडस्ट्री का दौरा कर सात ऑक्सीजन सिलेंडर नागरिक हस्पताल टोहाना मे पहुंचाए, ताकि सरकारी/निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन की नियमित आपूर्ति पूरी कर सके और कोरोना संक्रमित मरीजों का समुचित ईलाज किया जा सके। उन्होंने कहा ऑक्सीजन सिलेंडरों को स्वास्थ्य विभाग के पास रखा गया है ताकि जरूरत के मुताबिक इनका उचित प्रयोग किया जा सके।
उन्होंने कहा कि संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग दिन रात एकजुट होकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने के दौरान मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। इसके अलावा भी अन्य मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन उपलब्धता व मांग संबंधी पूरी जानकारी रखें और ऑक्सीजन के सुचारू रूप से उपलब्ध करवाने की दिशा में काम करें।