औद्योगिक इकाईयां सीएसआर के तहत करेंगी कोरोना रोकथाम में सहयोग : डीसी

झज्जर / 08 मई / न्यू सुपर भारत
कोरोना महामारी के दौर में सरकार व प्रशासन के साथ ही औद्योगिक इकाईयां सामाजिक दायित्व निभाने में पूरी तरह से सहयोगी हैं। आपदा की इस स्थिति से निपटने के लिए झज्जर जिला टीम भावना के साथ कार्य करेगा। यह बात डीसी जितेंद्र कुमार ने कही।
वे झज्जर जिला की औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों से सीएसआर गतिविधियों को लेकर वर्चुअल मीटिंग कर रहे थे। बैठक में डीसी जितेंद्र कुमार ने कहा कि जिस प्रकार सामाजिक दायित्व निभाने में कंपनियां निरंतर अग्रणी रहती हैं ठीक उसी प्रकार आपदा के समय में अब एक बार फिर से पूरा सहयोग सभी से अपेक्षित है।
कंपनी प्रतिनिधियों से डीसी को विश्चवास दिलाया कि सीएसआर गतिविधियों के मद्देनजर जो भी जिम्मेवारी उन्हें प्रशासन की ओर से सौंपी जाएगी उसे पूरा करने के लिए वे पूर्ण सहयोगी रहेंगे। डीसी ने अपील की कि टीम भावना के साथ पूरे सुरक्षात्मक स्वरूप से ही कोरोना को दूर भगाना है और जो भी मदद संस्थान की ओर से दी जाएगी वह कोरोना महामारी रोकथाम में अहम रहेगी। बैठक में कोरोना रोकथाम को लेकर किए गए प्रबंधों की जानकारी डीसी ने सांझा की।