मनोनीत पार्षदों को दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ

ऊना / 5 मार्च / न्यू सुपर भारत

नगर परिषद संतोषगढ़ और मैहतपुर-बसदेहड़ा में आज मनोनीत चार-चार पार्षदों को एसडीएम डाॅ निधि पटेल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। एस डी एम ऊना डाक्टर निधि पटेल द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा नगर परिषद संतोखगढ़ के लिए मनोनीत पार्षदों में भजन सिंह मान, राजेश चब्बा, एडवोकेट के ड़ी शर्मा और कैलाश सैनी को और एस डी एम ऊना डाक्टर निधि पटेल द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा नगर परिषद मैहतपुर-बसदेहड़ा के लिए मनोनीत पार्षदों में रितिका भारद्वाज ,अनिल कौशल, कुलविंदर सिंह और दीदार सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई ।
इस अवसर पर छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर सतपाल सिंह सत्ती ने मनोनीत सदस्यो को बधाई देते हुए कहा कि उनके अनुभव का नगर परिषद को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने मनोनीत पार्षदों से पूरी लगन, जिम्मेदारी व कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने का आहवान किया ताकि इन शहरी निकायों के विकास को गति मिल सके।

उन्होंने कहा कि नगर परिषद संतोषगढ़ और मैहतपुर-बसदेहड़ा में करोडों रुपये़ के विकास कार्य प्रगति पर हैं। संतोषगढ़ शहर में 24 करोड़ से सीवरेज का निर्माण किया जा रहा है तो वहीं 62 लाख से राजकीय पशु चिकिसालय का भवन बनाया जा रहा है। इसके अलावा विद्युत सुधारीकरण का कार्य पर 3.50 करोड़ खर्च किया जा रहे है। उन्होंने बताया कि 8.55 करोड़ रुपए से आईटीआई मैहतपुर, 4 करोड़ रुपये की लागत से सीएचसी बसदेहड़ा के भवन का निर्माण हो रहा है और चार करोड़ रुपऐ की लागत से मैहतपुर सीवरेज का कार्य जारी है। सत्ती ने बताया कि 65 लाख से पशु चिकित्सालय का निर्माण किया जा रहा है।

सत्ती ने कहा कि मैहतपुर में 70 लाख से निर्मित पार्क जनता को समर्पित किया गया है।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, जिला परिषद अध्यक्षा नीलम कुमारी, खादी बोर्ड के निदेशक सागर दत्त भारद्वाज, कांगड़ा बैंक के निदेशक बलवंत ठाकुर, नगर परिषद संतोषगढ़ की अध्यक्षा निर्मला देवी व उपाध्यक्ष रजनीश चब्बा, संतोषगढ़ नगर भाजपा अध्यक्ष राजेश प्रभाकर, नगर परिषद मैहतपुर की अध्यक्षा अंजु बाला व उपाध्यक्ष अजय सोनी, कार्यकारी अधिकारी वर्षा चैधरी, ईओ संदीप कुमार, कनिष्ठ अभियंता एम् के शर्मा , जिला उपाध्यक्ष पहु लाल, भाजपा शहरी इकाई अध्यक्ष हरीश पराशर तथा राजेश प्रभाकर, महामंत्री विवेक भारद्वाज सहित अन्य उपस्थित रहे।
