May 3, 2025

रामपुर में किया गया पोषण मेले का आयोजन

0

रामपुर बुशहर : एसडीएम के साथ विजेता छात्र व अधिकारी।

रामपुर में किया गया पोषण मेले का आयोजन 


रामपुर बुशहर / 17 सितंबर / मीनाक्षी  

 महिला एवं बाल विकास हिमाचल प्रदेश के अर्न्तगत संचालित बाल विकास परियोजना रामपुर द्वारा पोषण अभियान के अर्न्तगत पोषण मेले का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठषााला रामपुर के सभागार में किया गया। उक्त आयोजन में उप-मण्डलाधिकारी (ना०) रामपुर नरेन्द्र चौहान ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस आयोजन में सही पोषण देष रोषन विषय पर विभिन्न पाठषालाओं से आए छात्र/छात्राओं ने सुन्दर प्रस्तुतियां दी जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रचोली, कमला मेमोरियल पब्लिक स्कूल रामपुर, राज किडस पैलेस पब्लिक स्कूल रामपुर, सिगमा स्कूल आफ सांईस रामपुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नोगली, साई विद्या पब्लिक हाई स्कूल रामपुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर, सन शाईन पब्लिक स्कूल रामपुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिंगला व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दतनगर के प्रतिभागियों ने भाग लिया।  इस अवसर पर विभिन्न पाठषालाओं की छात्राओं के मध्य भाषण, चित्रकला व नारा लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में सांई विद्या पब्लिक स्कूल रामपुर की कु० रिधिमा चाई ने प्रथम स्थान, सन षाईन पब्लिक स्कूल रामपुर की कु० पलक वर्मा ने द्वितीय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नोगली की कु० आस्था ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता मंें स्प्रिंगडेल पब्लिक स्कूल रामपुर की कु० प्रांजल जिस्टू ने प्रथम स्थान, सनषाईन पब्लिक स्कूल रामपुर के गौरव प्रताप ने द्वितीय स्थान व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठषाला षिंगला की कु० बेबी व स्प्रिंगडेल पब्लिक स्कूल रामपुर की कु० यषिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। नारा लेखन प्रतियोगिता में स्प्रिंगडेल  पब्लिक स्कूल रामपुर की कु० काव्या ने प्रथम स्थान, सनषाईन पब्लिक स्कूल रामपुर की कु० योगेष्वरी ने द्वितीय स्थान व स्प्रिंगडेल  पब्लिक स्कूल रामपुर की कु० प्रेजी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी रामपुर श्री अजय बदरेल ने पोषण अभियान पर विस्तार से जानकरी देते हुए इसे जन-जन तक पहुंचाने का आवाहन किया। बाल विकास परियोजना अधिकारी ने जानकारी दी कि सितम्बर माह को पूरे भारतवर्ष में पोषण माह के रूप मंे मनाया जा रहा हेै। जिसके अर्न्तगत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उनके द्वारा विभागीय योजनाओं की भी जानकरी भी दी गई। मुख्य अतिथि उप-मण्डलाधिकारी (ना०) रामपुर नरेन्द्र चौहान ने सही पोषण देष रोषन विषय के प्रति जागरूकता लाने का आवहन किया। क्योकि यदि देष पोषित होगा तभी देष की उन्नति सम्भव है। उप-मण्डलाधिकारी ने बाल विकास परियोजना अधिकारी रामपुर  अजय बदरेल को पोषण अभियान के अर्न्तगत उत्कृष्ट कार्य करने हेतु मुख्यमन्त्री द्वारा सम्मातिन किए जाने के लिए भी बधाई दी। कार्यक्रम में विभिन्न पाठषालाओं की अध्यापिकाओं तथा प्ब्क्ै रामपुर के कर्मचारी,पर्यवेक्षकों व आंगनवाडी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *