Site icon NewSuperBharat

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला में मनाया गया पोषण जागरूकता शिविर

शिमला / एनएसबी न्यूज़

बुधवार को बाल विकास परियोजना शिमला शहरी द्वारा पोषण अभियान एवं बेटी बचाव बेटी पढाओ के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । इस शिविर में जिला कार्यक्रम अधिकारी शिमला श्रीमती इरा तंवर व बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती ममला पाॅल भी उपस्थित रहे । श्रीमती इरा तंवर द्वारा मुख्य अतिथि महोदया का शिविर में स्वागत किया गया । श्रीमती कृतिका कुल्हारी, निदेशक महिला एवं बाल विकास ने किशोरियों मे खून की कमी को दूर करना, स्वच्छता व पौष्टिक आहार बारें विस्तार से बताया तथा पोषण माह मनाने के माध्यम से हर घर में पोषण व्यवहार अपनाने का संदेश दिया गया। श्रीमती इरा तंवर, जिला कार्यक्रम अधिकारी शिमला ने स्वस्थ शरीर के लिये अनिमिया को दूर करने बारे एवं मातृ एवं नवजात शिशु मृत्यु दर को घटाने, बच्चों में नाटापन, दुबलापन व कुपोषण को समाप्त करने बारे जानकारी दी। श्रीमती ममला पाॅल बाल विकास परियोजना अधिकारी शिमला शहरी ने किशोरावस्था के दौरान सन्तुलित पोषण आहार लेने बारे जानकारी दी। डाॅं0 राखी शर्मा ने किशोरियों में मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता व युवाओं में दिन प्रतिदिन बढ रहे नशे के दवाओं के व्यसन, तम्बाकू उत्पादों का सेवन तथा उससे होने वाली बिमारियांे व नुकसान के बारेे में विस्तृत जानकारी दी। इसी तरह ज्ञान विज्ञान समिति से श्री सुरेश पुण्डीर ने भी शिमला में युवाओं में बढते नशे की लत से भविष्य में होने वाली नुकसान से बचने के उपाय बताये। इस मौके पर बच्चों व किशोरियों से सम्बन्धित पोषण पर भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया व नृत्य, समूहगीत, नाटक व भाषण इत्यादि के माध्यम से हर घर पोषण व्यवहार अपनाने का संदेश दिया गया। इस मौके पर दो पार्षद श्रीमती विदुषी तथा श्रीमती किम्मी सूद भी उपस्थित रहे। शिविर के दौरान बच्चों ने भाषण व चित्रकला, नारा लेखन आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम रहे बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किए गए।
वृत न्यू शिमला के आंगनबाडी कार्यकताओं द्वारा स्थानीय व्यंजनो की प्रदर्शनी लगाई गई व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सहयोग से लगभग 80 किशारियों में अनीमिया की जांच की गई। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती मीरा शर्मा अन्य शिक्षक, पर्यवेक्षिका श्रीमती नर्मदा शर्मा तथा वृत न्यू शिमला के आंगनबाडी कार्यकताओं सहित विभाग के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे । इस शिविर में विद्यालय के लगभग 200 बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम के अन्त में, प्रतिभागियों को पोंषण व्यवहार अपनाने व कुपोषण को जड़ से मिटाने के लिए एकजुट होकर कार्य करने बारे शपथ दिलाई गई ।

Exit mobile version