64 वर्षीय व्यक्ति ने फंदा लगा की इहलीला समाप्त
नूरपुर (पंकज ) – नूरपुर नशा निवारण केंद्र में उपचाराधीन एक व्यक्ति ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान मदन लाल (64) पुत्र मंगत राम निवासी डन्नी के रूप में हुई है। मृतक बिजली बोर्ड में फोरमैन के पद पर सेवनिर्वित हुआ था। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक शराब का आदी था जिसके चलते उसके परिजनों ने अगस्त माह में उसको नूरपुर के नशा निवारण केंद्र में दाखिल करवाया था। तथा कुछ समय बाद मदन लाल को उसके परिजन स्वेच्छा से अपने घर वापिस ले गए थे।लेकिन शराब की लत न छूटने के कारण 23 सितंबर को दोबारा से उसको नशा निवारण केंद्र में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया।
शराब का नशा होने के कारण मदन लाल को प्रभारी द्वारा विस्तर पर लेटा दिया तथा 23 सितंबर की शाम को रोजाना की तरह नशा निवारण केंद्र के प्रभारी केंद्र में उपचाराधीन मरीजों को सैर करवाने के लिए ले गए। वापिसी में जब केंद्र में पहुंचे तो पाया कि मदन लाल ने अपने विस्तर की चादर का फंदा बनाकर पंखे से लटककर आत्म हत्या कर ली थी। अमित कुमार ने इस घटना की सूचना पुलिस तथा मदन के परिजनों को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। थाना प्रभारी मोहन भाटिया ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस संदर्भ में धारा 174 के तहत कार्यवाही अमल में लाई गई है।