नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब ने उठाया सराहनीय कदम

नूरपुर (पंकज ) –
नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा गर्ल्स स्कूल नूरपुर की एक होनहार छात्रा को 2 साल के लिए गोद लिया गया l जिसमें छात्रा के ट्रेनिंग पढ़ाई का सारा खर्चा स्पोर्ट्स क्लब नूरपुर द्वारा उठाया जाऐगा । नूरपुर गर्ल्स स्कूल में पढ़ने वाली मधु ने अभी अंडर-19 स्कूल खेलो मे कुश्ती में गोल्ड और जूडो में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है l नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष अंकित सूरी ने कहा कि खेल भावना को आगे बढाने के लिए इस मूहिम की शुरुआत की है ताकि बेटियों को भी खूद को साबित करने के मौके मिल सकें और इस योजना से ज्यादा से ज्यादा बच्चे खेलों के प्रति आकर्षित हो ।इस मोके पर स्पोर्ट्स क्लब नूरपुर के सदस्य व स्कुल स्टाफ उपस्थित रहा !