योगा में नूरपुर पब्लिक स्कुल ने हासिल किया दूसरा स्थान

- योगा में दूसरा स्थान हासिल करने बाले खिलाडी सयुक्त चित्र में !
नूरपुर (पंकज ) –
नूरपुर के समीप गंगथ में आयोजित 14,आयु वर्ग स्कूली खेलो में नूरपुर पब्लिक स्कुल ने योगा में दूसरा स्थान हासिल किया !जानकारी देते हुए स्कुल के डी पी सुरेश धीमान ने बताया की इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में योगा में आठ ब्लॉकों की टीमों ने भाग लिया जिसमे सुलह ने पहला स्थान व नूरपुर पब्लिक स्कुल ने दूसरा स्थान हासिल किया ! उन्होंने बताया कि स्कुल के दो छात्रों सूर्यांश व रुद्रांश का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है जो करसोग (मंडी ) में 21से 24 अक्टूबर को आयोजित होंगी !