पुलिस कर्मियों को फल और जूस किया वितरित
नूरपुर / 23 जुलाई / पंकज
सशक्त युवा सशक्त भारत संस्था ने कंडवाल बैरियर पर पुलिस कर्मियों के साथ मिल कर आम जनता को मास्क वितरित किए साथ ही देश की सेवा में दिन रात मेहनत कर रहे पुलिस कर्मियों को फल एवं जूस दिए एवं उनका धन्यवाद किया कि वो इस भयंकर महामारी में देश की सेवा में निस्वार्थ भाव से डटे हुए हैं। यूथ क्लब ने संकल्प लिया कि जब तक करोना महामारी का अंत नहीं होता तब तक मास्क वितरण करते रहेंगे।
इस दौरान क्लब के मेंबर भारती सैरिया, सुनील सैरिया, राहुल कालिया, अंकुश, सक्षम, काका, मनी, सनम, मलकीत, नभू, मिंटू, आयु, अर्जुन, सन्नी, टिंकू आदि उपस्थित रहे।