पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने एस डी एम् से पठानकोट जाने के लिए मासिक पास जारी करने का किया आग्रह
*एसडीएम से मिला पूर्व सैनिक सेवा परिषद का प्रतिनिधिमंडल **ई पास को लेकर हो रही परेशानी बारे करवाया अवगत
नूरपुर / 18 जुलाई / पंकज
पूर्व सैनिक सेवा परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को परिषद के प्रधान रिटायर्ड कर्नल दर्शन मनकोटिया की अगुवाई में एसडीएम नूरपुर डा. सुरेंद्र ठाकुर से मिला और वैश्विक महामारी कोरोना के चलते पूर्व सैनिकों को पड़ोसी राज्य पंजाब में आने-जाने में हो रही परेशानी बारे अवगत करवाया। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने मेडिकल और सीएसडी जैसी सुविधाओं के लिए कोविड ई-पास (रजिस्ट्रेशन) को लेकर पठानकोट जाने के लिए कंडवाल और भदरोआ में प्रवेश नाकों पर पुलिस द्वारा तंग किए जाने बारे भी एसडीएम व डीएसपी को अवगत करवाया। परिषद के सदस्यों ने बताया कि पिछले तीन-चार दिन से डीसी कार्यालय की ओर से ई-पास या रजिस्ट्रेशन न होने की वजह से पूर्व सैनिकों एवं वरिष्ठ नागरिकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही हैं। इसकी वजह है कि बैरियर पर तैनात पुलिस कर्मी पठानकोट जाने के समय कोई रोक टोक नहीं करते हैं, लेकिन वापसी के समय ई- पास या रजिस्ट्रेशन फार्म पूछा जाता है। जिस कारण पुलिस वालों से काफी नोकझोंक हो जाती है।
पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष कर्नल दर्शन मनकोटिया ने कहा कि नूरपुर ब्लॉक की कई पंचायतें पड़ोसी राज्य पंजाब की सीमा से सटी हैं और नूरपुर समेत इंदौरा, जवाली व फतेहपुर क्षेत्र से काफी संख्या में पूर्व सैनिक मेडिकल व सीएसडी जैसी सुविधाओं के लिए पठानकोट पर निर्भर हैं। ऐसे में बार्डर एरिया के पूर्व सैनिकों समेत आम जनता को भी मेडिकल व जरूरी सुविधाओं के लिए पठानकोट आने जाने में काफी परेशानी हो रही हैं। ऐसे हालात में पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने पूर्व सैनिकों समेत सीमांत क्षेत्रों के लोगों की सहूलियत को मद्देनजर रखते हुए पठानकोट में जरूरी काम के लिए आने जाने वाले लोगों की सिर्फ रजिस्टर में एंट्री कर आवाजाही की अनुमति देने या फिर पूर्व सैनिकों को स्थायी पास जारी करने का आग्रह किया है। जिससे पूर्व सैनिकों व वरिष्ठ नागरिकों को आनलाइन रजिस्ट्रेशन के झंझट से निजात मिल सके।
उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकोंं का सप्ताह के एक दिन हर बुधवार को मिलट्री अस्पताल में निषेचित रहता है। अगर प्रशासन चाहे तो उनकी आने जाने का समय रजिस्ट्रेशन का काम करने के लिए उनकी संस्था पुलिस की सहायता भी कर सकती है। वहीं, एसडीएम डा. सुरेंद्र ठाकुर ने पूर्व सैनिकों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना तथा मंथली पास के लिए जरूरत मंद पूर्व सैनिकों व सीनियर सिटीजन की लिस्ट देने को कहा। इस मौके पर गुरनंदन पठानिया, कैप्टन प्रेम चौहान, कैप्टन दलेर सिंह पठानिया, सूबेदार मेजर उपिंदर चंबियाल, कैप्टन रमेश मेहरा, नायव सूबेदार जगदीश सिंह, गोबिंद राम भटनागर इत्यादि मौजूद रहे।