30 जून तक नियमित नहीं किया तो सरकार के समक्ष बैठेंगे धरने पर :तरसेम कुमार
नूरपुर / 7 जून / पंकज
हिमाचल प्रदेश आयुर्वेिक दैनिक वेतन भोगी संघ के प्रधान श्री तरसेम कुमार ने हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार के प्रति गंभीर रोष जताया है। प्रदेश अध्यक्ष तरसेम कुमार ने कहा है माननीय मुख्यमंत्री जी हम आयुर्वेदा विभाग मे 20- 21 वर्षों से दैनिक वेतन भोगी पद पर सेवाएं दे रहे हैं। हम दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने के लिए नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया जी जवाला जी के विधायक श्री रमेश धवाला जी द्वारा कारवाई ज्ञापन सौंपकर इस गंभीर समस्या से अवगत करवाया गया माननीय मुख्यमंत्री जी ने संघ को आश्वासन दिया कि जिन कर्मचारियों के 5 वर्ष 240 दिन पूर्ण हो गए हैं। उन कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा लेकिन आयुर्वेदा विभाग में लगभग 180 के करीब कर्मचारी 5 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर चुके हैं और उनमें से सिर्फ 32 कर्मचारी नियमित हुए बाकी कर्मचारियों को नियमित करने के लिए अनदेखी की गई है।
प्रदेश अध्यक्ष तरसेम कुमार ने कहा कि पूरे प्रदेश में आरटीआई मैं लगभग 200 के करीब रिक्त चल रहे हैं इन 200 रिक्त पदों में से 32 पद भरे गए हैं। जिसमें जिला कांगड़ा के सबसे अधिक 90 के करीब रिक्त पद खाली चल रहे हैं लगभग 20 – 21 वर्षों की सेवा के उपरांत नियमित करण की आस मे, कई कर्मचारी दैनिक वेतन भोगी पद पर रिटायर हो गए और कई कर्मचारी रिटायर होने की कगार पर खड़े हैं प्रदेश सरकार से मांग है कि 30 जून तक शर्तों और नियमों को पूरा करते हुए हमें नियमित नहीं किया गया तो इस संघ के सभी कर्मचारियों ने यह निर्णय लिया है की मजबूरन प्रदेश सरकार के समक्ष धरने पर बैठ जाएंगे प्रदेश अध्यक्ष तरसेम कुमार ने कहा है कि शिक्षा विभाग में 14 सालों से सेवाएं दे रहे दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित किया गया है और अन्य विभागों में भी 5 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित किया गया है लेकिन एक आयुर्वेदा विभाग में प्रदेश सरकार के सभी नियमों और शर्तों को पूरा करते हुए भी 32 कर्मचारी नियमित हुए हैं।