प्लास्टिक बेस्ट की समस्या से निपटने के लिए युवा निभा रहे अहम रोल : डॉ रोहित शर्मा **** ठोस कूड़ा कचरा प्रबन्धन बारे किया जागरूक

नूरपुर / 05 अक्तूबर / पंकज –
स्वच्छ भारत मिशन –ग्रामीण के अंतर्गत विकास खंड नूरपुर की ग्रांम पंचायत खेल व् औंद में स्वच्छ भारत मिशन- ग्रामीण के अंतर्गत बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी डा० रोहित शर्मा ने की। कार्यक्रम का आयोजन खेल पंचायत के वार्ड न० 1 व् औन्द पंचायत में किया गया।खेल पंचायत के प्रतिज्ञा युबक मण्डल व् महिला मंडल ग्रांम पंचायत खेल के युबा व् लोगो को ठोस कूड़ा कचरा प्रबन्धन बारे उन्हें जागरूक किया गया।
खंड विकास अधिकारी डा० रोहित शर्मा ने बताया की आज हमारे लिए ख़ुशी की बात है की स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत प्लास्टिक बेस्ट की समस्या जो कि विकराल है उससे निपटने के लिए हमारे युवाआगे आ रहे है। खेल गाँव के प्रतिज्ञा युबक मण्डल द्वारा प्लास्टिक बोतलों में पॉलीथिन भर कर उसका सही तरीके से निष्पादन तथा उन चीजों से कलाकृतियों को बनाने का अभियान शुरू किया गया। इस चीज से प्लास्टिक बेस्ट से निपटने की सहायता मिलेगी। साथ ही साथ युवाओं का रुझान भी इन चीजो से जुड़ा रहेगा I ताकि सरकार के प्रयासों में युवा हमारी मदद कर सके I डा० रोहित शर्मा ने बताया की हमे बताते हुये ख़ुशी हो रही है कि विकास खण्ड नूरपुर की औन्द पंचायत में ठोस कूड़ा कचरा प्रबधन का प्लांट बनाने की मंजूरी मिल चुकी है और निर्माण कार्य शुरू हो चूका है I इस मोके पर सन्नी शाहन (खण्ड समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन- ग्रामीण ) जानकारी देते हुए बताया की स्वच्छ भारत मिशन – ग्रामीण के तहत हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम अपने आस –पास व् गाँव को साफ- सुथरा रखे। सन्नी शाहन ने जानकारी दी कि सरकार द्वारा ठोस कूड़ा कचरा प्रबन्धन के तहत प्लास्टिक व पॉलीथिन को इकट्ठा करके जो सरकार द्वारा ग्रांम पंचायत औन्द में प्लांट लगया जा रहा है उसमे गलने सड़ने बाला कूड़ा व् न गलने सड़ने बाला कूड़ा एकत्रित करके भेजा जायेगा I
वही ग्रांम पंचायत की प्रधान वीणा देवी ने हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर व् प्रदेश के वन,युवा एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया का धन्यबाद करते हुए बताया की यह हमारे क्षेत्र वासियों के लिए ख़ुशी की बात है कि वन मंत्री राकेश पठानिया के अथक प्रयासों से ठोस कूड़ा कचरा प्रबन्धन प्लांट हमारी पंचायत ग्रामं पंचायत औंद में स्थापित किया जा रहा है जिसका निर्माण कार्य शुरू हो चूका है I वीना देवी ने बताया कि इस प्लांट से कई स्थानीय युवा को रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे I इस मोके पर पूर्व प्रधान जोगिन्द्र सिंह ,रेहमत अली ,अमर सिंह,गन्नी दीन ,शफी दीन, खेल युबक मंडल के रणबीर, कोमल, नीरज, दिशांत,निबिता, निशांत, निखिल, रोहित,केशव, रजनीश, स्बनिश जनक व् महिला मण्डल खेल राज कुमारी, अमिता देवी ,सोनू देवी, रेखा देवी, आशा,आशा पठानिया सहित अन्य सदस्य मजूद रहे!
फोटो केप्शन – जागरूकता अभियान के दौरान युवा मंडल सयुंक्त चित्र में