May 2, 2025

युवाओं को नशे की दलदल में जाने से रोकना और नशे के कारोबार को खत्म करना प्राथमिकता (अशोक रत्न)

0

अपना कार्यभार संम्भालने के बाद डी एस पी अशोक रत्न

*अशोक रत्न ने नूरपुर डीएसपी के तौर पर संभाला कार्यभार **आईपीएस अधिकारी है अशोक रत्न मूलतः उत्तर प्रदेश के है रहने बाले

नूरपुर / 22 सितम्बर / पंकज

सोमवार को अशोक रत्न आई पी एस ने नूरपुर में बतौर डी एस पी अपना कार्यभार संम्भाल लिया!  उन्होंने कार्यभार संम्भालने के बाद  कहा की चिट्टे के प्रति वह पूरी तरह से गम्भीर है। अतः प्राथमिक तौर पर इसका खात्मा करने के लिए बचनबद्ध है।

उन्होंने बताया कि वह कुल्लू में भी ट्रेनिंग के दौरान थाना प्रभारी रह चुके हैं। अपने कार्यकाल के दौरान वहां भी 102 ग्राम चिट्टा व लाखों रुपए की नगदी बरामद करने में सफलता प्राप्त की थी। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को नशे के दलदल से निकालना व नशे के कारोवार को खत्म करना है जोकि उनके लिए सबसे बड़ी चुनोती रहेगी। अशोक रत्न उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं व उनके पिता प्रताप सिंह दूरसंचार विभाग में जेई के पद पर कार्यरत हैं। परंतु उनकी प्राथमिकता शुरू से  ही एक पुलिस अफसर होने की थी। हालांकि उन्होंने सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा मेरठ से हासिल की। उसके बाद उन्होंने वाराणसी से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की।सन 2016 में वह आईआरएस की परीक्षा पास करके ट्रेनिंग करते करते 2017 में आईपीएस के तौर पर पद ग्रहण किया तथा तब से ट्रेनिंग के दौरान अलग अलग जगह पर अपनी सेवाएं दी। आज पहली बार बतौर डीएसपी नूरपुर में अपना पद ग्रहण किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *