पालमपुर में हुई शिवसेना हिंद प्रदेश की बैठक

नूरपुर / 17 अगस्त / (पंकज ) –
रविवार को राष्ट्र उपाध्यक्ष रमेश कालिया जी की मौजूदगी में शिवसेना हिंद प्रदेश की बैठक पालमपुर में हुई जहां पर पुरे प्रदेश से शिवसेना हिंद के सदस्य पहुंचे ! बैठक में भविष्य की रणनीति पर चर्चा हुई और कुछ सदस्यों को दायित्व भी सौंपे गए! शिवसेना हिंद की एक प्रदेश स्तरीय कोर कमेटी का भी गठन हुआ जिसमें सचित शर्मा एडवोकेट को कोर कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया ! विजय राणा को उपाध्यक्ष , पिंकी शर्मा को महासचिव , अजीत कुमार ,दविंदर ठाकुर व संजय राणा जी को एक्टिव सदस्य बनाया गया ! पंकज कुमार को यूथ अध्यक्ष जयसिंहपुर ,शगुन मन्हास को यूथ अध्यक्ष ब्लॉक कांगड़ा और कश्मीर सिंह डलवालिया जी को हिमाचल प्रदेश का यूथ चेयरमैन बनाया गया! विजय राणा जी को ब्लॉक अध्यक्ष बैजनाथ, देवेंद्र ठाकुर जी को चौंतड़ा ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया! इस मोके पर रमेश कालिया ,जसपाल सिंह ,विशाल,अमित कुमार व अन्य सदस्य मौजूद रहे !
फोटो केप्शन – फाइल फोटो – सचित शर्मा !