गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत पंचायतों में विशेष गतिविधियां संचालित

पौधा रोपण करते ग्रामीण
नूरपुर / 14 अगस्त / पंकज
गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत नूरपुर विकास खण्ड के तहत पंचायतों में विशेष गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। बीडीओ डॉ रोहित शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान 8 से 15 अगस्त तक चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस दौरान विकास खंड की सभी 43 पंचायतों में स्वच्छता गतिविधियों के अतिरिक्त श्रमदान और वृक्षारोपण, ऑनलाइन पेंटिंग तथा निबंध प्रतियोगिता के साथ-साथ प्लास्टिक कचरे को इकठ्ठा करने जैसी गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस अभियान की सफलता के लिए पंचायत प्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों की सहभागिता के साथ-साथ महिला मंडलों तथा युवक मंडलों का भी सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया है कि वे इस अभियान से जुड़ कर अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करें। उन्होंने लोगों से पर्यावरण व क्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने के लिए स्वच्छता तथा पौधरोपण में विशेष रूप से भाग लेने की अपील की है।