शिव भक्तो ने एस डी एम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन **मणिमहेश यात्रा पर जाने की मांगी इज्जाजत

ज्ञापन सौंपने जाते शिव भक्त सयुंक्त चित्र में
नूरपुर / 10 अगस्त / पंकज
सोमवार को शिव भक्तो ने एस डी एम डॉ सुरेन्द्र ठाकुर के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर को एक ज्ञापन भेजा ! इस ज्ञापन के माध्यम से शिव भक्तो ने मुख्यमंत्री से मणिमहेश यात्रा को शुरू करने की मांग की ! शिव भक्तो ने कहा की जिस प्रकार अनलॉक तीन में काफी हद तक सब कुछ खोल दिया गया है ! पुरे हिमाचल में कहीं भी आया जाया जा सकता है ऐसे में मंदिरो को भी भक्तों के लिए कुछ जरूरी हिदायतों के साथ खोल देना चाहिए ! उन्होंने कहा की मणिमहेश की यात्रा में भक्त भगवान शिव के खुले में दर्शन करते है !

शिव भक्तो ने कहा की वह पिछले 15 वर्षो से वाया कुंगती मणिमहेश की यात्रा पर जा रहे है अता उन्हें इस बार भी यात्रा पर जाने की अनुमति प्रदान की जाये! उन्होंने मुख्यमंत्री से शीघ्र यात्रा को शुरू करने और भक्तो की सुरक्षा के पुरे इंतजाम करने की मांग की! इस मौके पर अधिवक्ता सचित शर्मा, रवि कटोच, सोनू गुलेरिया, रितेश चौधरी आदि शिव भक्त उपस्थित रहे !