केबिनेट मंत्री मै नहीं पूरा नूरपुर केबिनेट मंत्री : राकेश पठानिया

मिडिया प्रभारी ईशान महाजन परिवार सहित मंत्री राकेश पठानिया को उनका स्केच देकर सम्मानित करते हुए
*प्राथमिकता के आधार पर नूरपुर को जल्द मिलेगी इंडोर और आउटडोर स्टेडियम की सुविधा
नूरपुर / 2 अगस्त / पंकज
रविवार को भाजपा नूरपूर के मीडिया प्रभारी व युवा मोर्चा के सदस्य ईशान महाजन ने वन एवं युवा खेल मंत्री राकेश पठानिया जी के मंत्री बनने के बाद नूरपुर पहुंचने पर उनसे भेंट की। जानकारी देते हुए मिडिया प्रभारी ईशान महाजन ने बताया की माननीय मंत्री श्री राकेश पठानिया जी ने नूरपूर की जनता का धन्यवाद किया और कहा कि केबिनेट मंत्री मै नही बल्कि पूरा नूरपूर है और ये कद जो मुझे मिला है इस पर नूरपूर की जनता का पूरा हक ओर साथ है।

ईशान महाजन ने कहा की मंत्री जी ने आश्वासन दिया है की जल्द ही नूरपूर में प्राथमिकता के आधार पर इनडोर व क्रिकेट स्टेडियम का काम शुरू होगा। माननीय मंत्री राकेश पठानिया जी ने प्रधानमंत्री मोदी जी का, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी का, मुख्यमंत्री जय राम जी का ओर नूरपूर की जनता का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा की उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे वह पूरी मेहनत के साथ निभाएंगे व भाजपा को एक बार फिर हिमाचल में रिपीट कर इतिहास बनायेगे !

इस मौके पर मीडिया प्रभारी ईशान महाजन ने उन्हें फूलो का गुलदस्ता ओर उनका स्केच जो कि नूरपूर के युवा कार्तिक ने बनाया था भेंट किया। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी ईशान महाजन के माता पिता भी उनके साथ रहे।