विधायक राकेश पठानिया के केबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेते ही नूरपुर में ख़ुशी की लहर
*कार्यकर्ताओं ने लड्डू बाँट व पटाखे चला कर मनाया जश्न **विधायक राकेश पठानिया के केबिनेट मंत्री बनते ही पिछले 13 साल का सूखा हुआ खत्म
नूरपुर / 30 जुलाई / पंकज
वीरवार को नूरपुर में उस समय उल्लास का पर्व देखने को मिला जब विधायक राकेश पठानिया ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।इसी के चलते नूरपुर के प्रमुख व्यापारिक कस्बा जसूर में भारतीय जनता पार्टी और युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाया।कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और मिठाइयां बांटी ।कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और राकेश पठानिया के समर्थन में नारेवाजी की।पिछले कल से ही कार्यकर्ताओं में खुशी की उमंग थी लेकिन जैसे ही राकेश पठानिया द्वारा आधिकारिक रूप से आज शपथ ली गई तब से ही कार्यकर्ताओं द्वारा जश्न मनाना शुरू हो गया।
ग़ौरतलब है कि पिछले तेरह वर्षों से नूरपुर कैबिनेट मंत्री के पद को तरस रहा था।जहाँ से कांग्रेस के फील्ड मार्शल कहे जाने वाले सतमहाजन मंत्री के रूप में रह चुके है लेकिन उनके देहांत के बाद नूरपुर मंत्री पद के लिए तरस रहा था। राकेश पठानिया द्वारा इस बार विधानसभा चुनावों में धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद सरकार बनने के साथ ही उनके मंत्री बनने के भी प्रबल आसार थे लेकिन किन्हीं अपरिहार्य कारणों के कारण वो इस मंत्री पद से दूर रहे। इन ढाई सालों में जब कभी भी मंत्री पदों को भरने की आवाज उठती उस समय राकेश पठानिया का नाम सबसे पहले लिया जाता रहा। इसी कशमकश में सरकार का आधा कार्यकाल समाप्त हो गया। राकेश पठानिया एक ऐसे विधायक रहे है जो विधायक होते हुए भी जब भी विपक्ष ने सरकार और मुख्यमंत्री को घेरने की कोशिश की उस समय राकेश पठानिया ढाल बनकर खड़े रहे। आज उसी का परिणाम है कि उन्हें मंत्री पद के रूप में नवाज़ा गया।

वहीं क्षेत्रीय समीकरण की बात करें तो संगठनात्मक जिला नूरपुर में कांग्रेस सरकार में ज्वाली से नीरज भारती सीपीएस के रूप में तो सुजान सिंह पठानिया ऊर्जा एवं कृषि मंत्री के रुप में क्षेत्र का नेतृत्व करते रहे।ऐसे में इस सरकार में इस क्षेत्र से किसी भी विधायक का मंत्री ना बनना जनता को खटक रहा था वहीं राकेश पठानिया जैसे विधायक को जो मंत्री बनने के सबसे प्रबल एवम योग्य उम्मीदवार थे उन्हें मंत्री पद से दूर रखना भी सरकार और मुख्यमंत्री पर सवालिया निशान पैदा कर रहे थे।लेकिन देर-सवेर सरकार ने अपनी इस कमी को दूर करते हुए क्षेत्रीय संतुलन को बनाया है वही कई विभागों का भार अपने कंधों पर उठाए मुख्यमंत्री को भी इससे राहत महसूस होगी।
वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश काका और रविन्द्र चौधरी के साथ भाजयुमो के जिला महामंत्री हरनाम डडवाल और भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष उमेश चिब ने समस्त शीर्ष नेतृत्व के साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया।