Site icon NewSuperBharat

नूरपुर में पसरा सन्नाटा **एक ही परिवार के आठ सदस्य कोरोना पॉजिटिव आने से नूरपुर वासी दहशत में

*वीरवार से रविवार तक नूरपुर में लगा पूर्ण लॉक डाउन 

नूरपुर / 30 जुलाई / पंकज

नूरपुर शहर में बुधवार शाम को उस समय अचानक दशहत का माहौल बन गया जब प्रशासन की तरफ से ये घोषणा की गई की नूरपुर नूरपुर के वार्ड चार में दो दिन पहले आए कोरोना पोजिटिव युवक के परिवार के आठ सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट आज पोजिटिव आई है। प्रशासन ने एक दम सभी को अपनी दुकाने बंद कर घरो को जाने की हिदायत दी व पुरे शहर में घोषणा करवा दी गई की नूरपुर शहर में खुशीनगर से लेकर न्यजपुर तक पुरे बाजार को चार दिन के लिए बंद कर दिया गया है व कोई भी व्यक्ति बिना बजह के अपने घरो के बाहर ना निकले !

जानकारी देते हुए एसडीएम डॉ. सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि   जिस व्यक्ति की दो दिन पहले कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी  उस के परिवार के आठ और सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और इन आठों को आज डीसीसीसी डाढ़ भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस परिवार के अन्य लोगों के दोबारा सैंपल लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि नूरपुर शहर की जनता के आह्वान पर रविवार तक नूरपुर शहर में पूरी तरह से लॉकडाऊन रहेगा। वीरवार से लेकर रविवार तक नूरपुर शहर की सारी दुकानें बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि वार्ड 2,3 व 4 के कुछ हिस्सों को कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाया गया है।

उन्होंने कहा कि लोगों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए प्रशासन उचित कदम उठाएगा। उन्होंने अपील की है कि जो लोग इन लोगों के संपर्क में आए हैं वह तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दें।एस डी एम ने कहा की शहर में लॉक डाउन के दौरान अगर कोई व्यक्ति बिना बजह घूमते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध क़ानूनी करवाई अमल में लाई जाएगी !  

Exit mobile version