Site icon NewSuperBharat

नूरपुर में कोरोना विस्फोट **एक ही परिवार के आठ सदस्य निकले कोरोना पॉजिटव

नूरपुर / 29 जुलाई / पंकज

नूरपुर के वार्ड चार में दो दिन पहले आए कोरोना पोजिटिव युवक के परिवार के आठ सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट आज पोजिटिव आई है। यह जानकारी देते हुए एसडीएम डॉ. सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि इन आठों को आज डीसीसीसी डाढ़ भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस परिवार के इस परिवार के अन्य लोगों के दोबारा सैंपल लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि नूरपुर शहर की जनता के आह्वान पर रविवार तक नूरपुर शहर में पूरी तरह से लॉकडाऊन रहेगा। वीरवार से लेकर रविवार तक नूरपुर शहर की सारी दुकानें बंद रहेगी।

उन्होंने बताया कि वार्ड 2,3 व 4 के कुछ हिस्सों को कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए प्रशासन उचित कदम उठाएगा। उन्होंने अपील की है कि जो लोग इन लोगों के संपर्क में आए हैं वह तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दें।

Exit mobile version