May 9, 2025

विभागीय मकड़जाल में फ़सी पेड़ काटने के लिए भेजी फाइल

0

नूरपुर / 29 जुलाई / पंकज  

नूरपुर क्षेत्र के कंडवाल में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पेड़ एक घर के लिए खतरा बना हुआ है। कंडवाल स्थित घर की मालकिन किरण वाला जोकि स्वास्थ्य कार्यकर्ता है पिछले एक माह से प्रशासन को गुहार लगा कर थक चुकी है लेकिन उसकी गुहरनुमा फाइल विभागीय मकड़जाल में फस कर रह गयी है। किरण वाला का कहना है कि उसके घर के पास स्थित यह पेड़ कभी भी गिर सकता है जिससे जान माल का नुकसान हो सकता है। किरण वाला ने बताया जून माह में उन्होंने एस. डी. एम. महोदय को उक्त पेड़ को काटने की गुहार लगाई थी तथा एस. डी. एम. ने लोक निर्माण विभाग को उक्त पेड़ काटने के निर्देश पत्र जारी कर दिया था। उसके बाद लोक निर्माण विभाग ने पेड़ को काटने के लिए  वन विभाग को पत्र प्रेषित कर दिया था। लेकिन उसके बाद उक्त फाइल एक माह से अटकी पड़ी है। किरण वाला ने कहा कि मानसून के मौसम में उक्त पेड़ कभी भी गिर सकता है।

उन्होंने प्रशासन से पूछा कि यदि पेड़ गिरने से कोई जान माल का नुकसान हुआ तो उसका जिम्मेदार कौन होगा।  इस संदर्भ में डीएफओ बसु कौशल से बात की तो उन्होंने कहा कि यदि ऐसा कोई मामला विभाग के ध्यान में आता है तो सबसे पहले उक्त स्थल की विभागों द्वारा संयुक्त जांच होती है। तथा यदि ऐसा पाया जाता है कि पेड़ लाइफ के लिए खतरा है तो उसे वन विभाग नही बल्कि फारेस्ट कारपोरेशन द्वारा काटा जाता है। उन्होंने आश्वस्त किया कि वह इस मामले में खुद जांच करेंगी तथा जल्द कार्यवाही होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *