नूरपुर कालेज की सोमी देवी ने 52 किलो ग्राम भार वर्ग (जुडो )में गोल्ड पर साधा निशाना **** आर के एम वी कालेज शिमला बना ओवरआल चैंपियन

नूरपुर (पंकज ) – राजकीय आर्य कॉलेज नूरपुर में आयोजित दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय महिला जुडो चैंपियनशिप आज संपन्न हो गई । इस चैंपियनशिप में आरकेएमवी कॉलेज शिमला प्रथम स्थान पर रह कर ओवरऑल चैंपियन बना । जबकि एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर व कोटशेरा कॉलेज दूसरे स्थान पर रहे और राजकीय आर्य कॉलेज नूरपुर तीसरे नंबर पर रहा।
इस अवसर पर सेवानिवृत प्रिसिपल अरविंद पठानिया ने समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और विजेताओं को ईनाम वितरित किए और उन्हें भविष्य में भी इसी तरह आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर उन्होंने कहाकि नूरपुर कॉलेज में प्रदेश स्तरीय यह चैंपिनशिप हुई है और आने वाले समय मे ऐसी और चैंपिनशिप हो सकती है जिससे यहां के युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने का का अवसर मिलेगा । उन्होंने इस आयोजन के लिए कॉलेज प्रशासन को बधाई दी।
इस अवसर पर कॉलेज की प्रिंसिपल अरुणा शर्मा ,चैंपियनशिप ऑब्जर्वर अश्वनी अवस्थी के अलावा प्रो संजय जसरोटिया सहित के स्टाफ सदस्य मौजूद थे। इस प्रतियोगिता में आरकेएमवी शिमला ने ओवरआल चैंपियन के खिताब पर कब्जा जमाया। 44 किलोग्राम भार वर्ग में ईशा (आरकेएमवी शिमला) ने स्वर्ण पदक, बर्षा ठाकुर (संजौली) ने रजत पदक, शंकुतला (नूरपुर) व पल्लवी (कुल्लू) ने कांस्य पदक हासिल किया। 48 किलोग्राम भार वर्ग में कोमल रावत (संजौली) ने स्वर्ण, प्रियंका (धर्मशाला) ने रजत पदक, ऊषा देवी (नूरपुर) व शगुन ( एमएलएसएम सुंदरनगर) ने कांस्य पदक जीता। 52 किलोग्राम भार वर्ग में सोमी देवी (नूरपुर) ने स्वर्ण, अरूणा मनकोटिया (इंदौरा) ने रजत, दुर्गा (पीजी सेंटर शिमला) व रीता (आरकेएमवी शिमला) ने कांस्य पदक हासिल किया। 57 किलोग्राम भार वर्ग में काजल वर्मा (आरकेएमवी शिमला) ने स्वर्ण पदक , जसविंदर कौर (नालागढ़) ने रजत पदक, पल्लवी देवी (हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय ऊना) व लवली (नूरपुर) ने कांस्य पदक जीता। 63 किलो भार वर्ग में तनु कुमारी (एम एल एस एम सुंदरनगर) ने स्वर्ण पदक, सोनी (चौड़ा मैदान शिमला) ने रजत, मनप्रीत कौर (नालागढ़), अनीता देवी (नूरपुर) ने कांस्य पदक जीता। 70 किलोग्राम भार वर्ग में राधा देवी (चौड़ा मैदान शिमला) ने स्वर्ण, आंचल ठाकुर (एम एल एस एम सुंदरनगर) ने रजत पदक, सोनिया (नालागढ़) व वैशाली पठानिया (नूरपुर) ने कांस्य पदक हासिल किया। 78 किलो भार वर्ग में स्वाति शर्मा (त्रिशा कालेज आफ एजुकेशन हमीरपुर) ने स्वर्ण पदक, नंदनी देवी (एमएलएसएम सुंदरनगर) ने रजत पदक, जंयती देवी (आरकेएमवी शिमला) व शिवानी (सुजानपुर) ने कांस्य पदक जीता। ओपन भार वर्ग ने राधा देवी (चौड़ा मैदान शिमला) ने स्वर्ण, काजल वर्मा (आरकेएमवी शिमला) ने रजत, मीनाक्षी ( हमीरपुर) व तनु कुमारी (एमएलएसएम सुंदरनगर). फोटो केप्शन – विजेता खिलाडी मुख्यातिथि व कालेज स्टाफ के साथ !