May 3, 2025

एन एस यू आई ने खराब रिजल्ट को लेकर एस डी एम के माध्यम से शिक्षा मंत्री को भेजा ज्ञापन

0

एन एस यू आई ने खराब रिजल्ट को लेकर एस डी एम के माध्यम से शिक्षा मंत्री को भेजा ज्ञापन

***रिजल्ट में देरी को लेकर छात्र संगठनों के दबाब के कारण जल्दबाजी में निकाला आधा अधूरा रिजल्ट                                                                                   

नूरपुर (पंकज ) –

राजकीय आर्य महाविद्यालय नुरपुर की एन एस यु आई इकाई द्वारा एस डी एम के माध्यम से शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा गया और जिसमें यह मांग की गयी है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये । जानकारी देते हुए अनमोल महाजन ने बताया की 2018-19 वाले छात्रों का रिजल्ट बहुत ही खराब निकाला गया है और ज्ञापन के माध्यम से यह सवाल किये गये है की शिक्षा के परिणामों में इतनी देरी क्यूँ लगी और बिना परिणाम घोषित किये ही उन छात्रों को दुसरे वर्ष में दाखिला कैसे दे दिया । वहीं पर उपस्थित छात्र नेता दीपक मेहरा ने भी यूनिवर्सिटी प्रशासन पर आरोप लगाये की परिणामों में देरी का सभी छात्र संगठन बहुत विरोध कर रहे थे जिस वजह से यूनिवर्सिटी प्रशासन ने जल्दबाज़ी में आधा अधुरा व गलत परिणाम घोषित किया हैं । इकाई अध्यक्षा सुरभि ठाकुर का कहना हैं कि इन परिणामों को ले कर बच्चे बहुत मानसिक तनाव में हैं और कॉलेज में जो छात्र 12वीं कक्षा में अच्छे अंको से पास हुये थे व क्लास टेस्ट में भी अछे अंको से पास होते रहें हैं वह भी छात्र भी फ़ेल कर दिये गये हैं । इकाई महा सचिव पल्लवि पठानीया ने बताया की ज्ञापन के माध्यम से दो ही मुख्य मांगे रखी गयी हैं कि जो भी छात्र फ़ेल हुये हैं उन्हें दुसरे वर्ष में ही रहने दिया जाये व सप्लीमेंटरी एग्ज़ाम देने का मोका दिया जाये और जो एक दो अंक से फ़ेल हुये हैं उन्हें फ़्री रिवेल्युशन की सुविधा दी जाये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *