युवाओं को नशे से दूर रखने के उद्देश्य से एन एस यू आई ने करवाया वॉलीबाल टूर्नामेंट

एन एस यू आई के वरिष्ठ कार्यकर्ता खिलाडी व एन एस यू आई कालेज के कार्यकर्ता !
नूरपुर (पंकज )-
बुधवार को नूरपुर के राजकीय आर्य महाविधालय में एन एस यू आई ने लड़को व लड़कियों का एक वॉलीबाल टूर्नामेंट करवाया !जानकारी देते हुए अनमोल महाजन ने बताया की इस टूर्नामेंट के आयोजन का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना व खेलो के प्रति जागरूक करना था ! वॉलीबाल में स्टार बॉयज व लड़कियों में बी कॉम ने विजेता का ख़िताब हासिल किया ! इस कार्यक्रम में एन एस यू आई के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजन शर्मा ,सतविंदर, अंकेश पंडित आदि विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे !विजेता खिलाड़ियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया !इस कार्यक्रम में सुरभि ठाकुर ,प्रीति ,शीतल,पल्ल्वी पठानिया ,ऋषि ,नताशा मनीष ,अंकित ,चिंटू ,कर्ण ,साजन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे !