Site icon NewSuperBharat

अब 7 नवंबर को होगी फॉरेस्ट गार्ड भर्ती की लिखित परीक्षा

हमीरपुर / 30 सितंबर / न्यू सुपर भारत

लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के कारण फॉरेस्ट गार्ड भर्ती की लिखित परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है। मुख्य वन अरण्यपाल प्रदीप ठाकुर ने बताया कि अब यह परीक्षा 31 अक्तूबर के बजाय 7 नवंबर को आयोजित की जाएगी।


 उन्होंने बताया कि 8 से 12 नवंबर तक इस लिखित परीक्षा की आंसर-की जारी होगी तथा अभ्यर्थियों से आपत्तियां ली जाएंगी। 13 से 22 नवंबर तक ओएमआर शीट्स का मूल्यांकन किया जाएगा। 23 से 26 नवंबर तक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

27 नवंबर से 3 दिसंबर तक मूल्यांकन के मानक तय करने की तिथि घोषित की जाएगी। 4 से 10 दिसंबर तक मूल्यांकन के लिए प्रमाण पत्र सत्यापित किए जाएंगे। 11 से 13 दिसंबर तक अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी तथा परिणाम घोषित किया जाएगा।

Exit mobile version