Site icon NewSuperBharat

राज्यसभा निर्वाचन के लिए रिटर्निंग ऑफिसर पदाभिहित करने की अधिसूचना जारी

शिमला / 14 मार्च / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी. पॉलरासु ने आज यहां जानकारी दी कि राज्यसभा द्विवार्षिक निर्वाचन के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रिटर्निंग ऑफिसर व सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को पदाभिहित एवं नियुक्त करने की अधिसूचना जारी कर दी गई है और इसे जनसाधारण की सूचना के लिए पुनः प्रकाशित कर दिया गया है।

अधिसूचना के अनुसार हिमाचल प्रदेश की एक राज्यसभा सीट के लिए होने वाले निर्वाचन के लिए हिमाचल प्रदेश विधानसभा के सचिव यशपाल शर्मा को रिर्टिर्नंग अधिकारी तथा हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उप सचिव (विधान) संजीव गुप्ता को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्ति किया गया है।

Exit mobile version